बिहार विधालय परीक्षा समिति के आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित होते ही छात्र -छात्राएं कंप्यूटर दुकान व मोबाइल पर अपना- अपना रिजल्ट देखने के लिए मंगलवार की दोपहर से भीड़ उमड पडी। वही जिले के अलीगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जागंज की छात्रा चांदनी कुमारी इंटरमीडिएट विज्ञान मे 458 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी। बता दे कि चांदनी उत्क्रमित उच्च विधालय मिर्जागंज की छाञा है। जो मिर्जागंज गांव निवासी ओमप्रकाश साव की पुञी है।इनके पिता गांव मे मोबाईल की दुकान चलाता और ग्राहक सेवा केन्द्र भी चलाते है। चांदनी की जिला टापर बनने पर इनके माता रिकी देवी पिता ओमप्रकाश साव,दादा अर्जुन साह,दादी विमला देवी ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि चांदनी बच्चे से काफी मेहनती व लगनशील थी। जिला टापर बनी चांदनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुर को देते हुए बतायी कि वे सिविल सर्विस मे जाकर समाज की सेवा करना चाहती है।उनके सफलता पर शिक्षक अशोक कुमार, उत्क्रमित उच्च विधालय मिर्जागंज के प्रभारी एचएम शिवशंकर पासवान,सहायक शिक्षक पंकज कुमार,समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना,महिला नेञी शीलू देवी,काग्रेस नेता महेश सिंह राणा,वरिष्ठ काग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरूजी,जदयू नेता सह मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र महतो सहित दर्जनो लोगो ने बधाई व शुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।और कहा कि जिला टापर बनकर चांदनी ने प्रखंड के साथ जिला का नाम रौशन की है। उनके इस सफलता से छाञ-छाञाए को संकल्प के साथ इमानदारी पूर्वक मेहनत करनी चाहिए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें