दूषित जल पीने को मजबूर छुछनरिया पंचायत वार्ड 14 के ग्रामीण सोनो (जमुई)/ प्रखंड अंतर्गत सरकारी योजनाओं की बेअदबी का शिकार हो रहे छुछनरिया पंचायत वासी। पंचायत के वार्ड 14 के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण बरसों बाद भी दूषित जल पीने को मजबूर। सरकार द्वारा ग्रामीणों को नल जल योजना के तहत शुद्ध जल की प्राप्ति के लिए कई योजनाएं वर्षों से चली आ रही, बावजूद पंचायत में योजना के तहत जल मीनार बनने के पश्चात आज तक किसी ग्रामीण के घर तक जल की एक बूंद नहीं पहुंची। ग्रामीणों द्वारा संवेदक से शिकायत करने के बावजूद संवेदक द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जल की हमेशा समस्या बनी रहती वही नल जल लगने से आशा की जो किरण जगी वह भी धूमिल होती जा रही। दूषित जल के कारण बूढ़े और बच्चे अक्सर बीमारी की चपेट में आ रहे। जल की समस्या एक गंभीर समस्या के रूप में उभरती जा रही जिसके तत्काल समाधान की मांग ग्रामीणों द्वारा प्रखंड से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी से की गईl