तुम प्रेम हो आस्था हो विश्वाश हो टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आस हो हर जान का तुम ही तो आधार हो नफरत की दुनिया में तुम ही तो प्यार हो उठो अपने अस्तित्व को संभालो केवल एक दिन ही नहीं हर दिन के लिए तुम ख़ास हो दोस्तों पूरे विश्व में महिलाओं ने अपनी पहचान बनाकर एक अनोखी छाप छोड़ी है, जिसका लोहा सबने माना है और खुले दिल से स्वीकार भी किया है जैसा की हम सभी जानते हैं की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को महिलाओं के समाज में उनके योगदान और उनकी उपलब्धियों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने तथा समाज में उनके प्रति सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। ।इस वर्ष, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कुछ ख़ास विषय के साथ मनाया जा रहा है विषय है "डिजिटल लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी "है जिसका उद्देश्य है लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाना। आइये हम सब मिलकर इस महिला दिवस पर संकल्प लेते हैं कि हम सब, महिलाओं का सम्मान करेंगे और उनके प्रगति में कभी भी बाधा नहीं बनेंगे।आप सभी श्रोताओं को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से विश्व महिला दिवस की ढेरो शुभकामनाएं .