प्रखंड अंतर्गत सरौन पंचायत के दिरंगी गांव मे एकादशी उद्यापन एवं भागवत कथा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान आस पास के विभिन्न गांवों की 121 कन्याओं ने कलश मे नदी का पवित्र जल भरकर यज्ञ मंडप तक लाई. कलश यात्रा पूजा स्थल से निकल कर दिरंगी एवं छोटपार गांव होते हुए अजय नदी घाट तक पहुंची. जहां विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच सभी कलश मे नदी का पवित्र जल भरा गया. जानकारी देते हुए मुख्य यजमान यदुनाथ पांडेय एवं शांति देवी ने बताया कि 25 फरवरी को सर्वदेव आवाहन, वेदी पूजन, व्यासपीठ पूजन एवं पारायण प्रारंभ, 3 मार्च की संध्या नगर भ्रमण एवं देर रात्रि लक्ष्मीनारायण तुलसी विवाह तथा 4 मार्च को हवन, शैय्या दान, गोदान, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण, ब्राह्मण भोजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया है. वहीं इस दौरान 24 फरवरी से 4 मार्च तक प्रत्येक दिन संध्या सात बजे से कथा व्यास पंडित डॉ उमेश चंद्र त्रिपाठी एवं यज्ञाचार्य पंडित अवधेश शास्त्री द्वारा हरि कथा का रसपान भक्तों को कराया जाएगा. साथ ही इस दौरान भक्ति संगीत का भी आयोजन किया जाएगा. मौके पर शशिकांत पांडेय, जय कुमार पांडेय, राम कुमार पांडेय, दिलीप पांडेय, अशोक पांडेय, गणेश पांडेय, मनोज पांडेय, त्रिपुरारी पांडेय, सुनील पांडेय, संतोष पांडेय, मुरारी पांडेय सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग शामिल थे.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें