जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी खिरन मांझी और बेबी देवी की आत्मजा दिव्यांग सीमा अब रीडिंग टेबलेट से पढ़ना - लिखना शुरू कर दिया है। सरकारी पाठशाला की तीसरी कक्षा की छात्रा सीमा ने रीडिंग टेबलेट के जरिए अत्याधुनिक तकनीक से शिक्षा ग्रहण कर रही है। साथ ही अपने सपनों को पंख देने के लिए सतत कदम बढ़ा रही है। पाठशाला के शिक्षक - शिक्षिका , विद्यार्थी और सकल समाज दिव्यांग बिटिया की अनूठा , अजूबा और अलौकिक प्रतिभा को देखकर अचंभित हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।