प्रखंड आरटीपीएस काउंटर नहीं लिया जा रहा जाति,आय,आवासीय फार्म,बाहर से ऑनलाइन करने का कर्मी दे रहा निर्देश।अलीगंज। सरकार ने लोगों ऑनलाइन आरटीपीएस काउंटर खोल जाति, आय,आवासीय ,दाखिल खारिज सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने के लिए आमजनों के सुविधा के लिए व्यवस्था कर रखी है।लेकिन इन दिनों अलीगंज प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर कर्मियों द्वारा काउंटर पर आवेदक का फार्म जमा नहीं लेकर बाहर कहीं से करने का निर्देश देकर लौटा दिया जा रहा है। खासकर छाञ-छाञाओ एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आय ,जाति,आवासीय बनाने आये आवेदकों का फार्म जमा नहीं लेकर बाहर कहीं से करने का निर्देश आरटीपीएस कर्मियों के द्वारा दिया जा रहा है। इस कारण महीनों दिन से आवेदक प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते परेशान हैं। आवेदन जमा करने आये मालती देवी,धनेश्वर साह,पिंकी कुमारी,अवधेश कुमार,रानी कुमारी,मंटू कुमार सहित दर्जनो आवेदकों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर जाति,आय,आवासीय ,दाखिल सहित आवेदनों को जमा नही लेकर बाहर से ऑनलाइन करवाने को कहा जाता है।महीनों दिनों से ऐन-केन परकारेण तो कभी सर्वर तो,कभी डोंगर नही मिलने की बहाना कर लौटा दिया जा रहा है। समाजसेवी महिला नेञी शीलू देवी, शशिशेखर सिंह मुन्ना, किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा,नरेश यादव आदि लोगों ने बताया कि एक ओर सूबे की सरकार ने लोगों की सुविधा को लेकर हर प्रखंडों में बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011के अंतर्गत आवेदन पञो को ऑनलाइन तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से आरटीपीएस काउंटर सेवा चालु किया गया है।लेकिन आरटीपीएस कर्मियों की मनमानी व उदासीन रवैया के कारण इन दिनों आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीओ प्रतिभा रानी ने पूछने पर बताया कि आवेदकों की आवेदन आरटीपीएस कर्मियों के द्वारा काउंटर पर जमा लेना है।अगर नहीं लिया जा रहा है तो शिकायत मिली है जांच कर कारवाई किया जाएगा।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।