आज के एपिसोड में हमलोग जानेंगे कि बारिश के पानी को कैसे बचाया जा सकता है ?इसके लिए हमलोगों को क्या क्या करना चाहिए ? साथ ही र्षा जल संचयन और भागीदारिता योजना क्या होता है ? ये सभी बातें जानने के लिए इस ऑडियो को सुने।
Transcript Unavailable.
दोस्तों, जल प्रबंधन का उद्देश्य जल संसाधनों का समुचित और स्थायी उपयोग सही ढंग से करना है। इसके तहत सामुदायिक-आधारित जल प्रबंधन पर जोर दिया जाता है, जिसमें गाँव के रहने वाले लोगो को जल प्रबंधन में शामिल किया जाता है। लेकिन कैसे होता है ये काम??? ये जानने और सिखने के लिए आइए सुनते है तनी बात तsss सुनी ये कड़ी
बिहार राज्य के जिला भोजपुर के संदेश प्रखंड से देव राज पंकज , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बातना चाहते है कि जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड में "दस्तक दल अभियान" का शुभारंभ किया गया । यह अभियान "हर घर नल का जल" योजना के अंतर्गत ग्रामीण पाइप जल आपूर्ति योजना के संचालन और रखरखाव, जल संरक्षण, स्वच्छ पेयजल और पानी के प्रति जन-जागरूकता को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से शुरू किया गया है । इस अभियान के जरिए जल संरक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी जानकारी, उपभोक्ता शुल्क, शिकायत निवारण और पानी की गुणवत्ता की जांच जैसी महत्वपूर्ण जानकारी समुदाय तक पहुंचाई जाएगी । यह जानकारी क्षेत्र में लोगों को प्रशिक्षण के माध्यम से तथा भोजपुर मोबाइल वाणी के टोल फ्री नंबर 9266609111 पर एक मिस्ड कॉल देकर किसी भी समय जानकारी प्राप्त किया जा सकता है । तथा अपनी समस्याओं को रिकॉर्ड कर संबंधित अधिकारियों तक अपनी समस्या भेज सकते हैं । दस्तक दल अभियान के माध्यम से जल संरक्षण और सुरक्षित पानी का महत्व एवं स्वच्छ जल से स्वास्थ्य सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण हेतु सन्देश ब्लॉक के ग्रामीणों को बताया जाएगा । तथा बीमारियों की रोकथाम हेतु जागरूकता फैलाई जाएगी, जिससे लोग दूषित जल के कारण होने वाले खर्च से भी बच सकें । इस अभियान के माध्यम से जल संरक्षण जागरूकता तथा लोगों को जल की कमी के प्रति सचेत करना और जल के स्थायी उपयोग के लिए प्रेरित करना, स्वास्थ्य और स्वच्छता महत्व को समझाना और स्वस्थ रहने की प्रेरणा देना, ग्रामीण पाइप जल आपूर्ति योजना संचालन एवं रखरखाव, उपयोगकर्ता शुल्क जमा करना, जल आपूर्ति शिकायत निवारण, पानी की गुणवत्ता परीक्षण समेत कई क्षेत्रों का लाभ मिलेगा ।