आज 15 अगस्त के दिन हमने आज़ादी पाई थी, और अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि अब हम एक बार फिर से देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएँ। याद रखिए, जब हमारा आस-पास साफ होगा, और पानी की हर बूंद बचाई जाएगी, तभी हमारा भारत सच में मज़बूत बनेगा। जैसे हमारे पूर्वजों ने हमें आज़ादी दी, वैसे ही हम आने वाली पीढ़ियों को देंगे एक स्वच्छ और जल-संपन्न भारत।

साथियों, आपके यहां पानी के प्रदूषण की जांच कैसे होती है? यानि क्या सरकार ने इसके लिए पंचायत या प्रखंड स्तर पर कोई व्यवस्था की है? अगर आपके क्षेत्र में पानी प्रदूषित है तो प्रशासन ने स्थानीय जनता के लिए क्या किया? जैसे पाइप लाइन बिछाना, पानी साफ करने के लिए दवाओं का वितरण या फिर पानी के टैंकर की सुविधा दी गई? अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो आप कैसे पीने के पानी की सफाई करते हैं? क्या पानी उबालकर पी रहे हैं या फिर उसे साफ करने का कोई और तरीका है? पानी प्रदूषित होने से आपको और परिवार को किस किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं?

Transcript Unavailable.

हाथ धोना कई कारणों से महत्वपूर्ण है: कीटाणुओं से बचाव: हाथ धोने से हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस नष्ट हो जाते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा कम होता है। बीमारियों से सुरक्षा: नियमित रूप से हाथ धोने से सर्दी, फ्लू, और पेट से संबंधित बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वच्छता: खाना खाने से पहले और शौचालय के बाद हाथ धोने से व्यक्तिगत स्वच्छता बनी रहती है। संक्रमण का प्रसार रोकना: हाथ धोने से कीटाणुओं का प्रसार रुकता है, जिससे दूसरों को भी संक्रमण से बचाया जा सकता है। स्वस्थ जीवनशैली: हाथ धोना एक आसान और प्रभावी तरीका है, जिससे हम और हमारा परिवार स्वस्थ रह सकते हैं। और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

उचित तरीके से हाथ धोना संक्रमण और कीटाणुओं को फैलने से रोकने का सबसे आसान और कम खर्चीला तरीका है।और उसके लिए हमें साबुन से हाथ धोने का 6 तरीको को अपनाना चाहिए। लेकिन क्या है वो तरीका , ये जानने के लिए इस ऑडियो को सुने।

आने वाले विश्व जल दिवस के अवसर पर आप हमें बताइए कि आप कौन कौन तरीके से पानी को बचाते है और पानी को बचाने के लिए समाज में क्या बदलाव लाने की ज़रूरत को महसूस करते है। इन मुद्दों पर अपनी बात रखिये और मोबाइल वाणी की ओर से जीतिए एक आकर्षक इनाम।

स्वच्छता और पानी बचाने में समुदाय का सहयोग कितना ज़रूरी होता है ? और हम सभी को नल जल योजना को सही ढंग से चलाने के लिए पानी का सुविधा शुल्क देना क्यों ज़रूरी है ? ये सब जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें और सुने

पानी बचाने के लिए हमें अपने आप में क्या बदलाव करने की ज़रूरत है और साफ़ सफाई कैसे हमलोगों पानी के मुद्दे से जुड़ा हुआ है ? ये सारी बातें जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

पानी का सुविधा शुल्क देना क्यों ज़रूरी होता है ? आम लोगो को इससे क्या क्या फायदे हो सकते है ? ये सभी बातें जानने के लिए इस ऑडियो को पूरा सुने।

आर्सेनिक युक्त पानी क्या होता है ? कैसे ये हमारे स्वास्थय को प्रभावित कर सकता है ? और आर्सेनिक वाले पानी की पहचान कैसे करें ? ये जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें