आज के एपिसोड में हमलोग जानेंगे कि बारिश के पानी को कैसे बचाया जा सकता है ?इसके लिए हमलोगों को क्या क्या करना चाहिए ? साथ ही र्षा जल संचयन और भागीदारिता योजना क्या होता है ? ये सभी बातें जानने के लिए इस ऑडियो को सुने।

Transcript Unavailable.

दोस्तों, जल प्रबंधन का उद्देश्य जल संसाधनों का समुचित और स्थायी उपयोग सही ढंग से करना है। इसके तहत सामुदायिक-आधारित जल प्रबंधन पर जोर दिया जाता है, जिसमें गाँव के रहने वाले लोगो को जल प्रबंधन में शामिल किया जाता है। लेकिन कैसे होता है ये काम??? ये जानने और सिखने के लिए आइए सुनते है तनी बात तsss सुनी ये कड़ी