उत्तरप्रदेश राज्य के निवारी जिला के ग्राम मुदारा से कौशल्या ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रीता विश्वकर्मा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके यहां मोटर साईकिल रिपेरिंग का दुकान है
उत्तरप्रदेश राज्य के निवारी जिला के गाँव बुराड़ा से कौशल्या ने मोबाइल वाणी के माध्यम से विश्वकर्मा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके यहां मोटर कूलर व पंखा का काम होता है साथ ही सिलाई का काम करती हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के निवारी जिला के ग्रामवाड़ा से कौशल्या ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके यहाँ मोटर व कूलर की धुलाई का काम होता है
उत्तरप्रदेश राज्य के निवारी जिला से कौशल्या ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सबिता कुशवाहा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि वे पेट्टिस का ठेला लगाने का काम करती हैं पर अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं
इस एपिसोड में जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभावों को एक किसान परिवार की कहानी के माध्यम से दिखाया गया है। बदलते मौसम पैटर्न, अनियमित वर्षा, और कृषि पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा की गई है। साथ ही, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए समुदाय-स्तर पर कार्रवाई करने का आह्वान किया गया है।
पानी में आर्सेनिक, लोह तत्व और दूसरे घातक पदार्थों की मात्रा महिलाओं के स्वास्थ्य पर सबसे बुरा असर कर रही है और फिर यही असर गर्भपात, समय से पहले बच्चे का जन्म या फिर कुपोषण के रूप में सामने आ रहा है. साथियों, हमें बताएं कि आपके परिवार में अगर कोई गर्भवति महिला या नवजात शिशु या फिर छोटे बच्चे हैं तो उन्हें पीने का पानी देने से पहले किस प्रकार साफ करते हैं? अगर डॉक्टर कहते हैं कि बच्चों और महिलाओं को पीने का साफ पानी दें, तो आप उसकी व्यवस्था कैसे कर रहे हैं? क्या आंगनबाडी केन्द्र, एएनएम और आशा कार्यकर्ता आपको साफ पानी का महत्व बताती हैं? और ये भी बताएं कि आप अपने घर में किस माध्यम से पानी लाते हैं यानि बोरवेल, चापाकल या कुएं और तालाबों से?
मध्य प्रदेश राज्य के निवारी जिला से कौशल्या मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी गौरी से बात चीत की , उन्होंने बताया कि वो 2 से ढाई साल से ब्यूटी पार्लर चला रही है और रोजाना 6 सौ से 7 सौ तक मुनाफा कमा लेती है।
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा फसल बुवाई से पूर्व बीज उपचार से लाभ के बारे में जानकारी दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
भारतीय संविधान किसी के आर्टिकल 14 से लेकर आर्टिकल 21 तक समानता की बात कही है, इस समानता धार्मिक आर्थिक राजनीतिक और अवसर की समानता का जिक्र किया गया है। इस समानता किसी प्रकार की जगह नहीं है और किसी को भी धर्म, जाति और समंप्रदाय के आधार पर कोई भेद नहीं किये जाने का भी वादा किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के हालिया फैसले में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह धर्म की पहचान के आधार भेदभाव पैदा करने की कोशिश है।दोस्तों आप इस मसले पर क्या सोचते हैं? क्या आप सरकार के फैसले के साथ हैं या फिर इसके खिलाफ, जो भी हो इस मसले पर आपकी क्या राय है? आप इस मसले पर जो भी सोचते हैं अपनी राय रिकॉर्ड करें