रामकुमारी प्रजापति मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे भैंस पालन का काम करती हैं जिससे उन्हें दूध बेचकर अच्छा मुनाफा होता है , उन्हें 2 भैंसो की और जरुरत है।

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे समूह व बैंक ,माइक्रो फाइनेंस समूह से लोन लेने से जुड़ी जानकारी..

मध्य प्रदेश राज्य ले निवाड़ी जिला से विकास प्रजापति ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताय कि शुद्ध और स्वच्छ पानी की कमी के कारण लोग कई बीमारियों से जूझ रहे हैं ।हम पानी में गन्दा पानी पी कर बीमार जाते हैं और डॉक्टरों के पास चक्कर लगाने लगते हैं। डॉक्टरों के पास चक्कर लगाने से बेहतर है कि हम खुद साफ पानी पीकर अपने जीवन को सुखी और निरोग बनाएं। हालांकि ज्यादातर गावों में पानी की शुद्धता की जांच करने की व्यवस्था की गई है और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। कुछ जिम्मेदारियाँ हमें स्वयं निभानी चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के निवारी जिला के ग्राम मुदारा से कौशल्या ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रीता विश्वकर्मा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके यहां मोटर साईकिल रिपेरिंग का दुकान है

उत्तरप्रदेश राज्य के निवारी जिला के गाँव बुराड़ा से कौशल्या ने मोबाइल वाणी के माध्यम से विश्वकर्मा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके यहां मोटर कूलर व पंखा का काम होता है साथ ही सिलाई का काम करती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के निवारी जिला के ग्रामवाड़ा से कौशल्या ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके यहाँ मोटर व कूलर की धुलाई का काम होता है

उत्तरप्रदेश राज्य के निवारी जिला से कौशल्या ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सबिता कुशवाहा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि वे पेट्टिस का ठेला लगाने का काम करती हैं पर अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं

इस एपिसोड में जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभावों को एक किसान परिवार की कहानी के माध्यम से दिखाया गया है। बदलते मौसम पैटर्न, अनियमित वर्षा, और कृषि पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा की गई है। साथ ही, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए समुदाय-स्तर पर कार्रवाई करने का आह्वान किया गया है।

पानी में आर्सेनिक, लोह तत्व और दूसरे घातक पदार्थों की मात्रा महिलाओं के स्वास्थ्य पर सबसे बुरा असर कर रही है और फिर यही असर गर्भपात, समय से पहले बच्चे का जन्म या फिर कुपोषण के रूप में सामने आ रहा है. साथियों, हमें बताएं कि आपके परिवार में अगर कोई गर्भवति महिला या नवजात शिशु या फिर छोटे बच्चे हैं तो उन्हें पीने का पानी देने से पहले किस प्रकार साफ करते हैं? अगर डॉक्टर कहते हैं कि बच्चों और महिलाओं को पीने का साफ पानी दें, तो आप उसकी व्यवस्था कैसे कर रहे हैं? क्या आंगनबाडी केन्द्र, एएनएम और आशा कार्यकर्ता आपको साफ पानी का महत्व बताती हैं? और ये भी बताएं कि आप अपने घर में किस माध्यम से पानी लाते हैं यानि बोरवेल, चापाकल या कुएं और तालाबों से?

मध्य प्रदेश राज्य के निवारी जिला से कौशल्या मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी गौरी से बात चीत की , उन्होंने बताया कि वो 2 से ढाई साल से ब्यूटी पार्लर चला रही है और रोजाना 6 सौ से 7 सौ तक मुनाफा कमा लेती है।