"कौन बनेगा बिज़नेस लीडर" एक ऐसा कार्यक्रम है जो महिलाओं को व्यवसाय के क्षेत्र में नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसमें राखी यादव की कहानी बताई गई - एक युवा महिला जिसने अपने छोटे से सपने को बड़ी सफलता में बदला। 20,000 रुपये से शुरू करके, राखी ने अपना ऑप्टिकल व्यवसाय खड़ा किया और आज वह न केवल खुद सफल है, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

रवि सेन जी ने अपनी पूंजी से साड़ी का व्यापार शुरू किया। गाँव-गाँव जाकर साड़ी बेचते हुए उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति सुधारी। मेहनत और लगन से उन्होंने सफलता प्राप्त की और अब वो अपने इलाके में प्रेरणा का स्रोत बन गयी हैं।

रामकुमारी प्रजापति मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे भैंस पालन का काम करती हैं जिससे उन्हें दूध बेचकर अच्छा मुनाफा होता है , उन्हें 2 भैंसो की और जरुरत है।

उत्तरप्रदेश राज्य के निवारी जिला के ग्राम मुदारा से कौशल्या ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रीता विश्वकर्मा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके यहां मोटर साईकिल रिपेरिंग का दुकान है

उत्तरप्रदेश राज्य के निवारी जिला के गाँव बुराड़ा से कौशल्या ने मोबाइल वाणी के माध्यम से विश्वकर्मा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके यहां मोटर कूलर व पंखा का काम होता है साथ ही सिलाई का काम करती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के निवारी जिला के ग्रामवाड़ा से कौशल्या ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके यहाँ मोटर व कूलर की धुलाई का काम होता है

उत्तरप्रदेश राज्य के निवारी जिला से कौशल्या ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सबिता कुशवाहा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि वे पेट्टिस का ठेला लगाने का काम करती हैं पर अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं

मध्य प्रदेश राज्य के निवारी जिला से कौशल्या मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी गौरी से बात चीत की , उन्होंने बताया कि वो 2 से ढाई साल से ब्यूटी पार्लर चला रही है और रोजाना 6 सौ से 7 सौ तक मुनाफा कमा लेती है।

मध्य प्रदेश राज्य के निवारी जिला ग्राम मुराड़ा से कौशल्या मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी शांति खुसवहा से बात चीत की , उन्होंने बताया कि वो 10 साल से माली गिरी का काम कर रही है

मध्य प्रदेश राज्य के निवारी जिला ग्राम मुराड़ा से कौशल्या मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी निशा खुसवहा से बात चीत की , उन्होंने बताया कि वो 10 साल से बकरी पालन का काम कर रही है