Transcript Unavailable.
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ जीव दास साहू ,ज्वार के फसल में लगने वाले रोग और किट नियंत्रण की जानकरी दे रहे हैं। ज्वार के फसल से जुड़ी कुछ बातें किसानों को ध्यान में रखना ज़रूरी है। इसकी पूरी जानकारी सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.
मध्य प्रदेश राज्य के निवारी जिला ग्राम मुराड़ा से कौशल्या मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी शांति खुसवहा से बात चीत की , उन्होंने बताया कि वो 10 साल से माली गिरी का काम कर रही है
मध्य प्रदेश राज्य के निवारी जिला ग्राम मुराड़ा से कौशल्या मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी निशा खुसवहा से बात चीत की , उन्होंने बताया कि वो 10 साल से बकरी पालन का काम कर रही है
मध्य प्रदेश राज्य के निवारी जिला ग्राम देवंतपुरा से सुनीता मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी कल्पना खुसवहा से बात चीत की , उन्होंने बताया कि वो सब्जी बेचने का काम दस से बारह साल से कर रही है और रोजाना पांच सौ से हज़ार तक कमा लेती है
मध्य प्रदेश राज्य के निवारी जिला ग्राम मुराड़ा से कौशल्या मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी गायत्री से बात चीत की , उन्होंने बताया कि वो सिलाई का काम एक साल से कर रही है
मध्य प्रदेश राज्य के निवारी जिला ग्राम मुराड़ा से कौशल्या मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी राधा से बात चीत की , उन्होंने बताया कि वो ब्यूटी पार्लर की दूकान चलती है और ये दूकान वो 5 से 6 साल से चला रही है।
मध्य प्रदेश राज्य के निवारी जिला ग्राम मुराड़ा से कौशल्या मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी जयंती से बात चीत की , उन्होंने बताया कि उनका समोसा का दूकान है और वो रोजाना 4 से 5 हज़ार तक मुनाफा कमा लेती है
यह एपिसोड काजल परिहार की कहानी बताता है, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में एक डिजिटल सेवा केंद्र शुरू किया। उनका व्यवसाय गांव वालों को बैंकिंग और सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करता है, जिससे उन्हें दूर जाने की आवश्यकता नहीं होती। काजल का मानना है कि युवाओं को तकनीक का उपयोग करके दूसरों की मदद करनी चाहिए।
मध्य प्रदेश राज्य के निवारी जिला ग्राम मुराड़ा से कौशल्या मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी पुष्प से बात चीत की , उन्होंने बताया कि वो कुरकुरे की छोटी फैक्ट्री चलती है और ये काम वो 10-12 साल से कर रही है।