बूंदी जिला के ग्राम मंडावरी,पोस्ट अमली से बाबूलाल कालवेलिया ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आयुष्मान कार्ड से ईलाज करवाने जाते हैं तो बहुत से जगह यह कह कर इलाज के लिए मना कर देते हैं कि हमारे यहां इलाज नही होता है। इलाज करवाते भी हैं तो जाँच और एक्सरे बाहर से करवाने के लिए कहा जाता है । कहीं -कहीं इलाज कम करते हैं और पैसा ज्यादा काट लेते हैं