राजस्थान राज्य के जिला अलवर के मोदरा गांव से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम मगधराम से हुई। मगधराम यह बताना चाहते है कि उनका आँख का इलाज़ कराने पर दो लाख रुपया लग गया। उनको भामाशाह योजना का कोई लाभ नहीं मिला।

राजस्थान राज्य के अलवर ज़िला के मूसाखेड़ा से रुकसेना ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि अस्पताल में जाँच करवाया लेकिन इसके लिए इनका दस हज़ार रूपए लग गए।

राजस्थान राज्य के अलवर ज़िला के मूसाखेड़ा से बसमुना ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि अस्पताल में इन्होने खुजली का जाँच करवाया लेकिन इसके लिए इनका दस हज़ार रूपए लग गए

राजस्थान राज्य के अलवर ज़िला के मुसाखेड़ा से सानिया ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि अस्पताल में इलाज करवाने का पांच हज़ार रूपए लगा।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से मुमताज़ खान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हसीना से हुई। हसीना यह बताना चाहती है कि वह जाँच कराने गई तो उनसे दस हज़ार लिया गया। इसका समाधान चाहती है।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जेएस खान से हुई। जेएस खान यह बताना चाहते है कि वह अस्पताल गए थे आयुष्मान कार्ड से इलाज़ कराने। लेकिन उनका इलाज़ नहीं हुआ। इसका समाधान चाहते है।

राजस्थान राज्य के मूसा खेड़ा गांव से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनकी तबियत ख़राब थी। जिसके बाद वह आयुष्मान कार्ड से इलाज़ कराने गई तो उनको इलाज का पैसा और रिपोर्ट का पैसा बाहर से लगा। इसका वह समाधान चाहती है।

राजस्थान राज्य से मुमताज़ खान , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनकी बात एक मरीज़ से हुई। मरीज़ यह बताना चाहतीं है कि उनका इलाज़ भामाशाह के माध्यम से हुआ था। लेकिन उनका सभी जाँच अस्पताल से बाहर किया गया था । इसका वह समाधान चाहती है।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से जैकम खां , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रहमान खान से हुई। रहमान खान यह बताना चाहते है कि उनके क्षेत्र के हॉस्पिटल में आधार कार्ड से इलाज़ नहीं हो रहा है।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से शाहरुख खान , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनके क्षेत्र में डिस्पेंसरी बिल्डिंग ख़राब है।