राजस्थान राज्य के जिला अलवर से जैकम खां , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रहमान खान से हुई। रहमान खान यह बताना चाहते है कि उनके क्षेत्र के हॉस्पिटल में आधार कार्ड से इलाज़ नहीं हो रहा है।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर के प्रखंड किशनगढ़ बास से जय , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि हॉस्पिटल के रेसेप्सिनिस्ट ने उनको अच्छे से नहीं समझाया जिसके कारण उनका आधार अप्रूवल होने में दो दिन लगे।