राजस्थान राज्य के जिला अलवर से मुमताज़ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जैस खान से हुई जैस खान यह बताना चाहते है कि वह दवा लेने गए तो उनसे दस हज़ार रुपया लिया गया। वह इसका समाधान चाहते है ।

राजस्थान राज्य से शाहिद खान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद नवाज़ से हुई , मोहम्मद नवाज़ कहते है कि ये अपने भाई को लेकर मूसाखेड़ा का अस्पताल गए ,जहाँ इन्हे अच्छे से इलाज नहीं मिला

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से शाहिद खान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जाहुल खान से हुई। जाहुल खान यह बताना चाहते है कि उनको रास्तों में कीचड़ होने के कारण हो रही है परेशानी

राजस्थान राज्य के अलवर जिला से जुबेर खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे अस्पताल गए थे अपने पिता जी का इलाज करवाने, लेकिन अस्पताल में आधार अप्रूवल नहीं होने के कारण उनका इलाज नहीं हो पाया। इसके लिए उन्हें सहायता चाहिए।

राजस्थान राज्य के अलवर जिला से शहीद खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे अस्पताल गए थे इलाज करवाने, लेकिन अस्पताल में लम्बी लाइन होने के कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से जैकम खान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से समीना से हुई। समीना यह बताना चाहती है कि उनके पेट में गैस है और वह अस्पताल जाना चाहती है लेकिन उनका नंबर अगले दिन का आया। जिससे वह इसका समाधान चाहती है।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से जैकम खान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से लोकेश से हुई। लोकेश यह बताना चाहते है कि अस्पताल में इलाज़ कराने के लिए उनसे 10,000 रुपये लिए गए।

राजस्थान राज्य के अलवर ज़िला से जैकम की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। ये कहती है कि कार्ड से इलाज नहीं हुआ

राजस्थान राज्य के अलवर ज़िला के मुसखेड़ा से जैकम खान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से इस्माइल खान से हुई। ये कहते है कि मुसाखेड़ा में सड़क पर पानी जमने की समस्या है। कई बच्चे इस कारण सड़क पर गिर जाते है ,सड़क कीचड़मय हो गया है

राजस्थान राज्य के अलवर जिला से जैकम खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रूखदार खान से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड लेकर अस्पताल गए थे अपना इलाज करवाने। लेकिन अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उनका इलाज नहीं किया गया