राजस्थान राज्य के जिला अलवर के मुसाखेड़ा से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि भामाशाह योजना के तहत घुटनों का ऑपरेशन करवाए थे जिसमे उनसे अलग से पैसे लिए गए और उनको वापस नहीं लौटाया गया। जबकि इस योजना के तहत पैसा अलग से नहीं लेना चाहिए।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर के मुसाखेड़ा से सुषमा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से महक शर्मा से हुई। महक शर्मा यह बताना चाहते है कि जब वह उपचार के लिए अस्पताल गई थी तो उनको वहां कई घंटे खड़ा रहना पड़ा और उपचार भी पूरा नहीं किया गया। उनसे पैसे लिए गए।

राजस्थान राज्य के अलवर जिला से मुश्ताक अहमद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि चिरंजीवी योजना के तहत जब दवाई लेने जाते है तो बहुत लम्बी लाइन में लग कर दवा लेना पड़ता है। जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से जैकम खान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रहनी से हुई। रहनी यह बताना चाहती है कि उनकी पित्त की थैली का ऑपरेशन हुआ उसे कराने में दस हज़ार लगा वो पैसा वापस होना चाहिए।

राजस्थान राज्य के अलवर जिला से जैकम खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से हाकिम खान से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे अपनी भाभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उनकी भाभी का बच्चेदानी में गाँठ का ऑपरेशन होना था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन के आयुष्मान कार्ड योजना के तहत ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया गया और पैसे ले कर उनका ऑपरेशन किया गया।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से रफ़ी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपक सिंह से हुई दीपक सिंह यह बताना चाहते है कि उनका भाई का एक्सीडेंड हुआ था अस्पताल ने ईलाज करने से मना कर दिया पैसे देकर ईलाज कराना पडा। डॉक्टर का कहना था कि भामाशाह इस केस में काम नहीं करेगा। यह योजना बेकार है क्यूंकि इसका लाभ नहीं है। उनका दो लाख का खर्चा हुआ है।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से हितेश , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि जब वो अस्पताल में चिरंजीवी योजना का लाभ लेने जाते है तो लम्बी लाइन मिलती है

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से जबरूद्दीन , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनको अपने बेटे का इलाज़ कराने में आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिला है। अस्पताल में उनके बेटे का इलाज़ करने से मना कर दिया गया।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से जैकम की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जबरूद्दीन से हुई। जबरूद्दीन यह बताना चाहते है कि उनको आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिला।

राजस्थान राज्य के जिला अलवर से रफ़ी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपक सिंह से हुई। दीपक सिंह यह बताना चाहते है कि मुखमंत्री आयुष्मान योजना कार्ड धारक होने के बावजूद भाई के एक्सीडेंट होने पर हस्पताल ने भर्ती करने से मना कर दिया जिसके कारण पैसे दे कर ईलाज कराना पड़ा। अस्पताल में कहा गया कि इस केस में भामाशाह कार्ड काम नहीं आएगा। अगर इस योजना का लाभ नहीं मिला तो वह बहुत दुखी है। इलाज़ कराने में उन्हें दो लाख का खर्चा लगा।