राजस्थान राज्य के जिला अलवर के पाड़ा गाँव से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उन्होंने अपना दादी जी का इलाज़ प्राइवेट अस्पाताल में कराने गए थे वहाँ उनको सुविधा नहीं मिली और लम्बी लाइन लगानी पड़ी। उनको दवा भी बाहर से लेने के लिए कहा गया। वह सरकार से चाहते है कि आयुष्मान योजना का लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भी सुविधा मिले ।