राजस्थान राज्य से मुमताज़ खान , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनकी बात एक मरीज़ से हुई। मरीज़ यह बताना चाहतीं है कि उनका इलाज़ भामाशाह के माध्यम से हुआ था। लेकिन उनका सभी जाँच अस्पताल से बाहर किया गया था । इसका वह समाधान चाहती है।