राजस्थान राज्य के जिला अलवर से रफ़ी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जैकम जी से हुई। जैकम जी यह बताना चाहते है कि आयुष्मान कार्ड धारक को अस्पताल में जानकारी नहीं होने के कारण इलाज़ कराने में देरी होती है। लोगों से जांच का पैसा अलग से लिया जाता है। जांच, जो की निशुल्क बताया जा रहा था उसमे जब पैसा लिया जा रहा है तो लोग कंफ्यूज हो जाते है। अगर अस्पताल में भामाशाह कार्ड लेकर लोग जाते है तो लो वहां के लोग आयुष्मान कार्ड लाने के लिए बोलते है।