कोई सोच नहीं सकता की कैसा महसूस होता है, जब कोई हमारे विश्वास हमारे सम्मान हमारे जीवन के साथ छल करता है। कैसा होता है वो दर्द जो की किसी ऐसे इंसान द्वारा हमें दिया जाता है। जिस पर हम सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं। दोस्तों,16 दिनों के हमारे ख़ास अभियान बदलाव का आगाज में हम आज एक महिला की कहानी आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिसने अपनी जानकारी को ना सिर्फ बढ़ाया, बल्कि खुद के लिए आवाज उठाई। साथियों ये कहानी तो आपने सुन ली पर इसके जैसी बहुत सी कहानियाँ हमारे आपके घरों के आस-पास अभी भी घटित हो रही हैं। जिनका बहार आना बहुत जरूरी है। तो चलिए फिर उन कहानियों को इस मंच पर रिकॉर्ड करते हैं और कदम बढ़ाते हैं बदलाव की ओर मोबाइल वाणी के साथ।