फैजाबाद, शान ए अवध का ऐसा नमूना जो लखनऊ से पहले बनाया गया है, खूबसूरत इतना की एक झलक में नजर ठहर जाए, घंटाघर पर बनी मस्जिद या फिर उसके सामने बना लॉयड दरवाजा फैजाबाद के प्रतीक चिन्ह हैं, बेतहाशा भीड़ से भरे बाजार की चिल्लम चिल्ली मैं, चूड़ी बेचता दुकानदार या फिर आलू चाट के लिए आवाज देता ठेलिया वाला। सब कुछ एक से एक उम्मदा बस जरूरत है उस नजर की जो आपको ठहरा दे, रोक दे और कहे की गुरु यही तो चाहिए था। मालूम नहीं की क्या चाहिए था लेकिन बस यही तो एक जगह थी प्रेमिका के लिए चूड़ी, पत्नी के लिए साड़ी, बच्चों के लिए जूते और बाप के लिए कुर्ता पजामा यहां सब कुछ मिलेगा।

प्रेस विज्ञप्ति *उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपई ऑडिटोरियम में किया गया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।* *उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, पुलिस कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, बाल विकास, पंचायती राज, कौशल विकास, राजस्व विभाग, शिक्षकों, र्स्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।* *जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा श्रमसम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट तथा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को ऋण का प्रतीकात्मक चेक, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण किया।* *उ0प्र0 दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपई ऑडिटोरियम में प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाकर लोगो को दी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी।* शाहजहाँपुर/दिनांक 24.01.2024/मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपई ऑडिटोरियम में भव्य रूप से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया तथा मंथन आर्टस के कलाकरों ने स्वच्छता जागरूकता नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। लीड कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना ‘‘मातु शारदे ऐसा वर दे‘‘ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर के बच्चों ने भी सास्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति की। मंथन आर्टस के कलाकारो ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु वहतरीन नाटक की प्रस्तुति कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विश्वकर्मा श्रमसम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को ऋण का प्रतीकात्मक चेक, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण किया। साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, पुलिस कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, पंचायती राज, कौशल विकास, राजस्व विभाग, शिक्षकों, र्स्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होने 1950 से 2024 तक के उत्तर प्रदेश इतिहास पर प्रकाश डाला, जिलाधिकारी ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी विकास यात्रा में शिक्षा एवं स्वास्थ्य का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों के टीमवर्क का परिणाम है कि जनपद कई क्षेत्रों में प्रथम स्थान पर है। स्वच्छ भारत मिशन से अत्याधिक बदलाव आया है। जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 में सभी क्षेत्रों में बदलाव हो रहा है। जिलाधिकारी ने उदाहरण देते हुये कहा कि यह विश्व स्तरीय ऑडिटोरियम भी नये उ0प्र0 का उदाहरण है। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी राज्य के विकास में सभी का योगदान महत्वपूर्ण है एवं सर्वाधिक योगदान सबसे निचले पायदान पर स्थित व्यक्ति का होता है, इसलिए सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए पूर्ण मनोयोग से देश एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रदर्शनी में लगाए गए सभी स्टालों का भ्रमण कर सभी का उत्साहवर्धन किया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से आम जनमानस को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी द्वारा लोगों को स्वच्छ आदतें अपनाए जाने तथा अपने शहर को गंदगी एवं कचरे से मुक्त रखने की प्रेरणा भी दी गई। स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा हेतु लोगों को जानकारी देते हुए उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा हेतु प्रेरित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल के माध्यम से निपुण भारत सहित अनेक योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास विभाग द्वारा भी स्टाल लगाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि जनपद शाहजहाँपुर का सम्पूर्ण भारत में एक महत्वपूर्ण स्थान है। जनपद शाहजहाँपुर ने बहुत ही उपलब्धियां हासिल की है। उन्होने बताया कि हर घर नल-हर घर जल जैसी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाली महत्वकांक्षी योजना में भी जनपद देश में प्रथम स्थान पर रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा अभियान, गौशाला निर्माण तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में भी जनपद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने शिक्षकों को स्वतः स्फूर्त प्रेरणा से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन से विद्यालयों के स्तर में निरंतर सुधार हो रहा है तथा बच्चों का पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़ रहा है। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधकारी प्रशासन श्री संजय कुमार पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त श्री एस के सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री घंनश्याम सागर, उपायुक्त उद्योग श्री अनुराग यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ इंदु अजनबी द्वारा किया गया। ------ जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा प्रसारित।

प्रेस विज्ञप्ति *जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की बैठक संपन्न* *अनुपस्थित अधिकारी का जवाब तलब किये जाने के निर्देशःडीएम* *खराब प्रगति वाले अधिकारियों का जवाब तलब किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।* शाहजहाँपुर/दिनांक 24.01.2024/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ठ का निस्तारण, प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण, ई-वेस्ट का निस्तारण एवं जैव चिक्तिसा वेस्ट का निस्तारण आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एमआरएफ सेन्टर के संचालन एवं वेस्ट निस्तारण के संबध में जानकारी ली। उन्होने निर्देशित किया कि जिन एमआरएफ सेन्टरों पर कनेक्शन नही है, उनमे सोलर प्लांट लगाया जाये। जिलाधिकारी ने प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण, ई-वेस्ट का निस्तारण एवं जैव चिक्तिसा वेस्ट का निस्तारण की समीक्षा की तथा खराब प्रगति वाले अधिकारियों का जवाब तलब करने के निर्देश संबधित अधिकारी को दिये। उन्होने नगर निगम द्वारा पॉलीथी जब्तिकरण की कार्यवाही तथा जुर्माना लगाये जाने के संबध में निर्देशित किया कि पॉलीथीन की जब्त करने के उपरान्त नियमानुसार जुर्माना लगाया जाये। प्लांटेशन रिपोर्ट उपलब्ध न कराये जाने पर बीएसए, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी हैडिल का जवाब तलब करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि सभी ईओ एक सप्ताह में कार्यो में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में संबधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री एसबी सिंह, डीएफओ श्री प्रखर गुप्ता, सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। ------------ जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा प्रसारित।

प्रेस विज्ञप्ति शाहजहाँपुर/दिनांक 24.01.2024/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस, जनपद शाहजहाँपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयर हाउस की सुरक्षा संबधी लगे उपकरणों, विद्युतीकरण, सीसीटीवी कैमरा आदि सुरक्षा मानकों का गहनतापूर्ण निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के सभी तलों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रख रखाव, सीसीटीवी कैमरे सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं के निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने वेयर हाउस की वाउंड्री वाल कराए जाने हेतु भी निर्देशित किया। ---------------- जिला सूचना कार्यालय , शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।

श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, महोदय शाहजहाँपुर द्वारा आगामी 26 जनवरी #गणतंत्र_दिवस पर आयोजित होने वाली परेड का फुल ड्रेस ग्रांड रिहर्सल कराकर तैयारियों का लिया गया जायज़ा प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस पर परेड को सुव्यवस्थित व सुसज्जित बनाने हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।

डिस्क्रिप्शन: हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए

नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन के द्वारा पयोधि इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में निकाली गई कुल 83 कंडक्टर के पदों पर काम करने के लिए इच्छुक हैं। वैसे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास किया हो और जिनके पास कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हो। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट है https://sewayojan.up.nic.in/IEP/login.aspx. नौकरी करने का स्थान वाराणसी, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, सोनभद्र होगा। याद रखिए इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि [ 02-02-2024 ] है।

दोस्तों, देश में बालिकाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने, लड़कियों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, करियर के लिए मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। नेशनल गर्ल चाइल्ड डे का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और देश में लड़कियों के सामने आने वाली असमानताओं के मुद्दों से निपटना और बेटियों के अधिकारों के बारे में सभी को बताना है। मोबाइल वाणी परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये।

मेला ढाई घाट रामनगरिया पर आधी अधूरी व्यवस्थाओं के बीच माघ मेला रामनगरिया शुरू गया है श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि मेला ढाई घाट रामनगरिया गंगा तट पर मांघ मेला रामनगरिया 21 जनवरी से आधी अधूरी तैयारीयों के बीच शुरू हो गया है मेला स्थल पर पंडा और साधु संत अपने-अपने पंडाल लगाने के लिए जगह सुनिश्चित करने जुटे में हैं संतों में इस बात को लेकर नाराजगी है मेले में पहले दिन जिला पंचायत व्यवस्थाएं पूरी नहीं कर सका है कलान तहसील के मिर्जापुर क्षेत्र में शुरू हुए मिनी कुंभ के नाम से विख्यात मेले में विभिन्न जनपदों के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश और कई जिलों से भी संत महात्मा और श्रद्धालु कल्पवास करने आते हैं चार पांच किलो मीटर क्षेत्र में लगने वाले मेले में जगह का अभाव हो जाता है मेले में आए पंडितों और संतों का आरोप है उन्हें पंडाल लगाने के लिए जगह कम मिल रही है संत महात्माओं का कहना है कि मेला प्रशासन की तरफ से उन्हें किसी भी प्रकार की व्यवस्थाएं नहीं मिल पाई हैं जिला पंचायत के मेला प्रभारी अनिल कुमार द्विवेदी और सहायक राजस्व निरीक्षक शंकर शरण गुप्ता उन्हें समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया है बता दे कि 21जनवरी से 27 फरवरी तक लगने वाले माघ मेले की व्यवस्थाओं और सुविधाओं के लिए इस बार जिला पंचायत प्रशासन मेले में सड़क पर प्रकाश और पेयजल के इंतजाम पूरे नहीं कर सका है मेला परिसर में कई सड़क अधूरी पड़ी है प्रकाश व्यवस्थाएं के लिए सिर्फ बल्लिया लग सकी और हेडपंप भी नहीं लग सके हैं बीते दिवस 22 जनवरी को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा के साथ अयोध्या में हुई भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण ढाई घाट गंगा तट पर देखा लेकिन मंत्री जी ने ढाई घाट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना मुनासिब नहीं समझा वह भगवान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने के पश्चात पंडाल से सीधे वापस लौट गए

शाहजहाँपुर/दिनांक 23.01.2024/दिनांक 23.01.2024 को सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस का जागरूक करने के उद्देश्य से गॉंधी फैज-ए-आम कालेज के मैदान में एक मानव श्रंृखला का निर्माण किया गया तथा समस्त उपस्थित जन-मानस को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री संजय कुमार पाण्डेय द्वारा जहां तकनीक के विकास पर जोर देते हुए सभी लोगो से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की अपेक्षा की गयी वहीं पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री सुधीर जायसवाल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के बाद होने वाली परेशानियों पर जनता का ध्यान आकृष्ट किया गया। क्षेत्राधिकारी (यातायात) ने सावधानी हटी-दुर्घटना घटी वाक्यांश के आधार पर अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम में एस0पी0 कालेज, जी0एफ0कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज, आर्य महिला पी0जी0 कालेज, सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर, ओ0सी0एफ0 इण्टर कालेज, सेण्ट पॉल, इस्सलामिया इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज एवं बेसिक शिक्षा परिषद के स्काउट-गाइड सहित लगभग 2400 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री संजय कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री सुधीर जायसवाल, क्षेत्राधिकारी (यातायात) श्री बी0एस0वीर कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हरबंश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री शान्ति भूषण पाण्डेय, जिला बेसिंक शिक्षा अधिकारी श्री रणवीर सिंह, प्रधानाचार्य जी0एफ0 कालेज श्री मो0 तारिक, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) श्री विकाश कुमार यादव, जी0 एफ0 कालेज के एन0सी0सी0 प्रभारी लेफ्टीनेन्ट इमरान खान, एन0एस0एस0 प्रभारी डा0 मो0 शोएब, जिला स्काउट-गाइड मास्टर दपिन्दर कौर, निकहत परवीन सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। --------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।