हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.. हो जाइए तैयार।

Transcript Unavailable.

नमस्कार आदाब श्रोताओं मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है, रोजगार समाचार यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर काम करने के लिए इच्छुक हैं। वैसे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो दसवीं पास, आईटीआई या दसवीं एवं सम्बंधित ट्रेड में तीन वर्ष इंजीनयरिंग डिप्लोमा किया हो। इसके साथ ही आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। इस पद के लिए आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 500 और एससी, एसटी भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रखा गया है। इस पद के लिए चयनित व्यक्तियों को प्रतिमाह 19,900 से 63,200 रूपए लेवल 2 का वेतन दिया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट है https://rrcb.gov.in/ ।याद रखिए इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19-02-2024 है। तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी ऐप पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।

मेला ढाई घाट रामनगरिया में शाहजहांपुर जिले का नाम हटाने लगा है जनपद फर्रुखाबाद के अधिकारियों का कहना है कि शाहजहांपुर का नाम हटकर फर्रुखाबाद हो जाना चाहिए

प्रेस विज्ञप्ति शाहजहाँपुर/दिनांक 06.02.2024/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षावार छात्रवृत्ति वितरण प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि छात्रों के प्राप्त आवेदनों तथा सस्पेक्ट डेटा एवं करेक्ट डेटा का शतप्रतिशत सत्यापन कराया जाये। उन्होने सख्त निर्देश दिये कि उक्त कार्य के प्रति गंभीरता बरते। किसी भी दशा में कोई चूक न हो यह सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को लगाकर सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को भी उक्त कार्य का औचक परीक्षण करने हेतु निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त कार्य निर्धारित समय में सम्पन्न कर लिया जाये जिससे कि बच्चों को ससमय छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके। ------------ जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।

जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह के शहीद दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में नायक जदुनाथ सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान कैप्टन नौसेना संजय कुमार, वरिष्ठ सहायक श्री मदन मुरारी, सहित अन्य कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रेस विज्ञप्ति शाहजहाँपुर/दिनांक 06.02.2024/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने ग्राम जानकीनगर स्थित आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव में व्याप्त अत्याधिक गंदगी देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। नाराजगी जाहिर करते हुये उन्होने ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंन्दिर में चिकित्सक मौजूद पायी गयी। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, दवाईयों की उपलब्धता आदि के विषय में जानकारी ली। मौजूद लोगो से भी जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंन्दिर से मिलने वाली सुविधा के विषय में पूछा। मौजूद चिकित्सिका से जिलाधिकारी ने विभिन्न दवाईयों तथा उनके उपयोग के विषय में ली तथा प्रशंसा भी की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये अपने कार्यस्थल पर ससमय उपस्थित दर्ज हो और निर्धारित समय तक कार्यस्थल पर रहे। उन्होने चिकित्सक को इण्डेट रजिस्टर अपडेट करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि आने वाले मरीजों के साथ मधुर व्यवहार करें तथा दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। किसी भी मरीज को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े यह सुनिश्चित किया जाये। ------------ जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।

गरीबों को मदद

लोकतंत्र बचाओ

प्रेस विज्ञप्ति *डीएम ने कम्पोजिट विद्यालय हथौडा़ बुजुर्ग एवं प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर व आंगनवाड़ी केन्द्र हथौड़ा का किया औचक निरीक्षण* *प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त न पाये जाने पर एबीएसए का जवाब तलब* शाहजहाँपुर/दिनांक 06.02.2024/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रातप सिंह ने मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग एवं प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर व आंगनवाड़ी केन्द्र हथौड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता, अध्यापकों एवं बच्चों की उपस्थिति, मिड-डे मिल की गुणवत्ता आदि का गहनतापूर्ण निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बच्चों से पहाड़े सुने व अंग्रेजी की पुस्तके भी पढ़वाकर देखी । जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग में निरीक्षण के दौरान 8वीं कक्षा के बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तके पढ़वाकर देखी। कुछ बच्चे संतोषजनक रूप से पुस्तके नही पढ़ सके। जिलाधिकारी ने संबधित अध्यापिका को निर्देशित करते हुये कहा कि कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा उन्हे अतिरिक्त समय देकर अध्यन करवाया जाये जिससे की बाकी बच्चों के साथ वह भी एक समान रूप से आगे बढ़ सके। साथ ही जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिया कि मिड-डे-मिल वितरण के दौरान सभी बच्चों को व्यवस्थित रूप से भोजन वितरण किया जाये। मिड-डे-मिल रोस्टर के अनुसार पाया गया तथा गुणवत्ता भी ठीक पायी गयी। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नही पायी गयी तथा गांड़िया भी विद्यालय के अन्दर पार्क पायी गयी। जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुये गाड़िया विद्यालय के बाहर पार्क करने के निर्देश दिये। साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर एबीएसए का जवाब तलब करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने प्रा0 विद्यालय जानकीनगर में भी बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा का स्तर चेक किया। उन्होने बच्चों से पहाड़े सुने तथ अन्य पुस्तके पढ़वाकर देखी। शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पायी गयी। मिड-डे-मिल की गुणवत्ता भी ठीक पायी गयी। आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद 3 वर्ष के बच्चे का बजन तथा लम्बाई की माप करवायी। उन्होने मौजूद बच्चों से भी वर्ता की तथा उन्हे पढ़ाई जाने वाली पुस्तको को पढ़वा कर अक्षर ज्ञान, गिनती को सुना। जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केन्द्र अध्यापिकाओं को निर्देश दिया कि बच्चों को स्वच्छ आदते अपनाने हेतु प्रेरित करें तथा उन्हे स्वच्छ और साफ-सुथरा रहने हेतु जानकारी दें। जिलाधिकारी ने कहा बच्चों में स्वच्छ आदते अपनाने से ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होगा। --------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।