जलालाबाद के प्रधानमंत्री आसरा आवास में कॉविड महामारी में एल टू सेंटर से 100 बेड हुए लापता स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही।। काॅविड महामारी में बनाए गए ऑटो सेंटर से करीब 100 बेड हुए लापता।। बही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए नगर पालिका के कर्मचारियों पर लगाया आरोप शाहजहांपुर/जलालाबाद में बने प्रधानमंत्री आसरा आवास में काॅबिड महामारी में एल टू सेंटर बनाया गया था जिसमें मरीज के लिए 100 बेडो की व्यवस्था की गई थी वहीं जब जिला शाहजहांपुर मुख चिकित्सा अधिकारी ने उन बेडो की पूछताछ की तो समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के कर्मचारियों ने आसरा आवास में जाकर उन बेडो की छानबीन की तो पता लगा कि बेड वहां से गायब हो गए।। वहीं आसरा आवास में सिर्फ एक कमरे में एक बेड पड़ा मिला और बेडो का कोई अता-पता नहीं।। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के डॉक्टर ने बताया की 25 बेड़ों को तिलहर से मंगवाए गए थे और 25 बेड सिधौली से मंगवाए गए थे 50 बेड समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद से आसरा आवास में डलवाए गए थे वह सब बेड लापता हो गए जिनका कोई पता नहीं लग रहा है।। उप जिलाधिकारी सौरभ भट्ट द्वारा आसरा आवास में काॅबिड-19 सेंटर बनवाए गए थे यह केंद्र नगर पालिका परिषद जलालाबाद के अंडर में सेंटर बनवाया गया था वहीं नगर पालिका कर्मचारियों से पता किया तो नगर पालिका कर्मचारियों का कहना है कि हमारी कोई जानकारी में काॅबिड सेंटर आसरा आवास में बेड नहीं पड़े थे और ना ही मुझे पता है। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है सरकार ने काॅविड महामारी में लाखों रुपए खर्च कर मरीज के लिए केंद्र बनाए थे जलालाबाद प्रधानमंत्री आसरा आवास में पड़े बेड़ो का कोई अता-पता नहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के लाखों रुपए के बेड सेंटर से हुए लापता।। वही जब आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के अधीक्षक डॉक्टर सोमेश कुमार का कहना है कि काॅविड महामारी में एल टू सेंटर बनाए गए थे यह हमें जानकारी है मगर यह नहीं पता है कि किसके कार्यकाल में एल टू सेंटर आसरा आवास में बनाए गए थे और कितने बेड डलवाए गए थे इसकी कोई जानकारी मुझे नहीं है।।