विदेश में सालाना 27 लाख की नौकरी छोड़कर,फलों की खेती को बनाया करियर,.. थाना क्षेत्र खुटार में बंडा रोड स्थित गांव सौंफरी निवासी गुरुसेवक सिंह ने विदेश की 27 लाख की नौकरी छोड़कर फलों की खेती शुरु कर दी, पहले वर्ष में 30 लाख वार्षिक हुई आय,.. लगाया सेब और अमरूद की उन्नत किस्म का बाग,...