पुवायां शाहजहांपुर। बीते सप्ताह उपासना गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसने अपने खाते में 36,283 रुपए नगद जमा किए थे। और रुपए जमा करने के कुछ ही समय पश्चात उसके फोन पर मैसेज आया कि आपके खाते से 36,283 हजार रुपए कट गए हैं। मैसेज पढ़कर उसके होश उड़ गए रुपए काटे जाने की सूचना तत्काल ही पीड़िता ने पुवायां पुलिस को दी थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। बुधवार को अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने साइबर सेल की मदद से पीड़ित के फ्राड किए गए रुपए वापस करा दिए। रुपए पाकर पीड़ित उपासना ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस को कोटि कोटि धन्यवाद दिया। प्रभारी निरीक्षक पुवायां ने बताया कि साइबर ठगों से सावधान रहें। और किसी भी अनजान फोन काल पर अपनी बैंक डिटेल साझा न करें साथ ही किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर अपना बायोमैट्रिक डेटा भी न साझा करें।फ्राड ट्रांजेक्शन होने पर तत्काल ही सूचना पुलिस को दें।।