सराय काइयां स्थित आबादी के बीच मे बने मिल में आने बाले बड़े बड़े वाहनों के कारण रोड़ पर जाम लगा रहता है। जिससे आये दिन लोग जाम में फंसकर समस्या का सामना करते है। मिल गेट पर मिल मालिक ने धर्मकांटा भी लगा रखा है जहां बड़े बड़े वाहन वजन कराने आते जब वाहन मुड़ता है तो सड़क के दोनों ओर लम्बी वाहनों की लाइने लग जाती है। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती है। आज भी एक बाइक सवार वाहन की चपेट में आते आते बच गया। जाम की बजह से स्थानीय लोग काफी परेशान रहते है।