मोहल्ला अहमदपुर रेती चुंगी निकट ग्रीन वैली चौराहे के पास यातायात पुलिस ने ग्यारह बाईकों का किया चालान शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में मोहल्ला अहमदपुर रेती चुंगी निकट ग्रीन वैली स्कूल चौराहे के पास एक घंटे पूर्व बहुत भयंकर जाम लगा था जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया लोगों का पैदल निकलना भी दुश्वार था। जिसका मेरे द्वारा कवरेज किया गया और सोशल मीडिया पर जाम की वीडियो डाल दी। वहीं शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से खबर पर संज्ञान लेते हुए यातायात विभाग क्षेत्राधिकारी जगदीश चन्द्र टमटा को मौके पर यातायात टीम को भेजने के लिये आदेशित किया। आदेश मिलते ही यातायात विभाग टीम ने मौके पर पहुँचकर पहले जाम को हटवाया उसके बाद मदिरा मानक यंत्र द्वारा वाहन चालक शराबियों की चेकिंग की जिसमें दो शराबियों को पकड़ा,वहीं सायरन शीशे पर लगी काली फिल्म,सीट बैल्ट आदि गाड़ियों की चेकिंग की एवं पटाखा बाइक की भी चेकिंग की इस प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 11 बाइकों का चालान किया। इस मौके पर यातायात कर्मी विपुल त्यागी, सचेन्द्र दीक्षित,राकेश त्यागी, ओमप्रकाश,भूपेन्द्र सिंह एवं आरसी मिशन के कांस्टेबल मौजूद रहे।