साहब... बीमा कंपनी से खराब हुई फसल का बीमा क्लेम दिलाइए कोहरा और पाला पड़ने से मटर की फसल खराब होने से किसान चिंतित खराब फसल की सूचना देने के एक माह गुजरने के बाद भी बीमा कम्पनी ने नहीं ली सुध डीएम को शिकायती पत्र देकर कम्पनी से फसली बीमा क्लेम दिलाने की उठाई मांग ललितपुर। जनपद में जनवरी और फरवरी माह में भीषण सर्दी पड़ने के कारण घना कोहरा छाया रहा और कई जगहों पर पाला भी पड़ा । खराब मौसम में घना कोहरा छाने और पाला पड़ने से रवि के सीजन की मटर और अन्य दलहनों की फसले खराब हो गई है या फिर खराब होने की कगार पर है, जिसका असर जनपद में भी देखा जा रहा है। ऐसे ही मामले में एक किसान अपने खेतों में खराब हुई मटर की फसल को लेकर कलैक्ट्रेट परिसर में उपस्थित हुआ, जहां उसने जिला अधिकारी को संबोधित कर ज्ञापन देकर फसल बीमा क्लेम दिलाए जाने की मांग उठाई। आरोप है कि बीमा कंपनी ए.आइ.सी. एग्रीकल्चर इंश्योरेंस को उसने खराब फसल के बारे में एक महत्वपूर्ण सूचना दी थी लेकिन कंपनी ने अब तक उनके खेतों का सर्वे नहीं किया, क्योंकि बीमा कंपनी उन्हें क्लेम नहीं देना चाहती।
शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में एक वर्षीय लिपिकीय वर्ग का निशुल्क प्रशिक्षण ललितपुर। उ.प्र. श्रम एवं सेवायोजन विभाग जिला सेवायोजन कार्यालय ललितपुर के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में एक वर्षीय लिपिकीय वर्ग का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो जिला सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हो जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण हो और जिनकी आयु सीमा 01 जनवरी 24 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो, अपना आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय ललितपुर में 15 मार्च 2024 को अपरान्ह 12 बजे तक जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य संलग्न करें। प्रवेश साक्षात्कार के माध्यम से होगा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 29 मार्च 2024 को एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 मार्च 2024 को किया जायेगा। आवेदन-पत्र का प्रारूप कार्यालय के सूचना पट पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय आकर सम्पर्क कर सकते हैं।
आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम जानेंगे की पैसों की बचत की शुरुआत कैसे की जा सकती है
ललितपुर सब्जी मंडी भाव
ललितपुर मंडी भाव
दरभंगा भारत का एकमात्र शहर है, जिसके एक परिसर में दो विश्वविद्यालय हैं । पहला है कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा और दूसरा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा। आपको ये भी बता दें कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय बिहार का पहला और भारत का दूसरा संस्कृत विश्वविद्यालय है। . यूँ तो दरभंगा में घूमने की चीज़े बहुत सी है। महाराजा कामेश्वर सिंह द्वारा निर्मित किला, स्थान और अन्य कई इमारतें और मंदिर शहर में प्रमुख पर्यटन आकर्षण के रूप में जाने जाते हैं। दरभंगा के बारे में और ज्यादा जानने के लिए सुने चलो चलें ....
चौरसिया समाज द्वारा नवकुण्डात्मक श्रीराम यज्ञ 11 फरवरी से,बसंत पंचमी पर 36 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन
चौरसिया समाज द्वारा नवकुण्डात्मक श्रीराम यज्ञ 11 फरवरी से बसंत पंचमी पर 36 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन नगर पंचायत पाली में विंध्याचल की वादियों में स्थापित हनुमान गढ़ी ढबुआ आश्रम में चौरसिया समाज के तत्वावधान में नवकुण्डात्मक श्रीराम यज्ञ के साथ बसंत पंचमी के पावन पर्व पर 36 वां चौरसिया आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा । कार्यक्रम को सकुशल पूर्ण कराने के लिए आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों को उनके पदो की जिम्मेदारी सौप दी गयी है।धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियों जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं ।
नगर पंचायत स्टेडियम पाली मे अंतिम दिन पाली खेल महोत्सव मे फाइनल मैच में आज महोबा एवम लखनऊ के बीच खेला गया।जिसमे आज अतिथि समापन कर्ता जनपद न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय महेश नौटियाल कार्यक्रम संयोजक उपजिलाधिकारी /अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार पाली रहे।क्रिकेट टूर्नामेंट मे क्रिकेट मैच मे टॉस जीतकर लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 183 रन बनाए।महोबा की ओर से सर्वाधिक रन प्रतीक ने 27 रन 22 गेंद,सहददीप 16 रन 7 गेंद में,मोनू शुक्ला 13 रन 9 गेंद पर महोबा के बाकी के सभी खिलाड़ी दस रन भी नही बना सके।लखनऊ की ओर से सर्वाधिक विकेट सोनू राजा,अतुल एवम मोहित ने विकेट लिए।विजेता टीम को फाइनल मैच जीतने पर ट्राफी एवम इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया।
दोस्तों, 7 फरवरी आ चुकी है और आज हम मना रहे हैं वर्ल्ड रीड अलाउड डे... और हमारे पास पहुंच चुकी हैं आपकी बहुत सारी कहानियां... सुंदर-सुंदर कविताएं और किस्से भी... तो चलिए फिर आपकी रिकॉर्ड की गई कुछ अच्छी कहानियों और किस्सों को यहां सुनाते हैं. इस खास दिन पर आप भी बच्चों को कहनियां पढकर सुनाएं और उन्हें भी कहानियां सुनाने और रिकॉर्ड करने के लिए प्रेरित करें. अपनी कविता, कहानियां रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.
ललितपुर के तालबेहट क्षेत्र में युवा व्यापारी सागर गुप्ता ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर तालबेहट नगर में घूम रहे बेसहारा गोवंश के लिए 1 कुंटल चोकर 11 किलो गुड़ आदि का दान कर गऊभोज कराया* इस पुनीत कार्य के लिए गौ सेवको ने किया आभार प्रकट..।