साहब... बीमा कंपनी से खराब हुई फसल का बीमा क्लेम दिलाइए कोहरा और पाला पड़ने से मटर की फसल खराब होने से किसान चिंतित खराब फसल की सूचना देने के एक माह गुजरने के बाद भी बीमा कम्पनी ने नहीं ली सुध डीएम को शिकायती पत्र देकर कम्पनी से फसली बीमा क्लेम दिलाने की उठाई मांग ललितपुर। जनपद में जनवरी और फरवरी माह में भीषण सर्दी पड़ने के कारण घना कोहरा छाया रहा और कई जगहों पर पाला भी पड़ा । खराब मौसम में घना कोहरा छाने और पाला पड़ने से रवि के सीजन की मटर और अन्य दलहनों की फसले खराब हो गई है या फिर खराब होने की कगार पर है, जिसका असर जनपद में भी देखा जा रहा है। ऐसे ही मामले में एक किसान अपने खेतों में खराब हुई मटर की फसल को लेकर कलैक्ट्रेट परिसर में उपस्थित हुआ, जहां उसने जिला अधिकारी को संबोधित कर ज्ञापन देकर फसल बीमा क्लेम दिलाए जाने की मांग उठाई। आरोप है कि बीमा कंपनी ए.आइ.सी. एग्रीकल्चर इंश्योरेंस को उसने खराब फसल के बारे में एक महत्वपूर्ण सूचना दी थी लेकिन कंपनी ने अब तक उनके खेतों का सर्वे नहीं किया, क्योंकि बीमा कंपनी उन्हें क्लेम नहीं देना चाहती।
साहब... बीमा कंपनी से खराब हुई फसल का बीमा क्लेम दिलाइए कोहरा और पाला पड़ने से मटर की फसल खराब होने से किसान चिंतित खराब फसल की सूचना देने के एक माह गुजरने के बाद भी बीमा कम्पनी ने नहीं ली सुध डीएम को शिकायती पत्र देकर कम्पनी से फसली बीमा क्लेम दिलाने की उठाई मांग ललितपुर। जनपद में जनवरी और फरवरी माह में भीषण सर्दी पड़ने के कारण घना कोहरा छाया रहा और कई जगहों पर पाला भी पड़ा । खराब मौसम में घना कोहरा छाने और पाला पड़ने से रवि के सीजन की मटर और अन्य दलहनों की फसले खराब हो गई है या फिर खराब होने की कगार पर है, जिसका असर जनपद में भी देखा जा रहा है। ऐसे ही मामले में एक किसान अपने खेतों में खराब हुई मटर की फसल को लेकर कलैक्ट्रेट परिसर में उपस्थित हुआ, जहां उसने जिला अधिकारी को संबोधित कर ज्ञापन देकर फसल बीमा क्लेम दिलाए जाने की मांग उठाई। आरोप है कि बीमा कंपनी ए.आइ.सी. एग्रीकल्चर इंश्योरेंस को उसने खराब फसल के बारे में एक महत्वपूर्ण सूचना दी थी लेकिन कंपनी ने अब तक उनके खेतों का सर्वे नहीं किया, क्योंकि बीमा कंपनी उन्हें क्लेम नहीं देना चाहती।
Transcript Unavailable.
भीषण सर्दी से लोगों को नहीं मिल रही है राहत, सूर्य देवता के दर्शन नहीं होने से गिर रहा है तापमान, सड़के सुनसान है और बाजार भी नहीं चल रहे हैं अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घर के बाहर निकल रहे हैं
Transcript Unavailable.
ललितपुर जनपद के माहरोनी तहसील के पठा गाँव मे किसान की फसल हुयी नस्ट जिलाधिकारी से आर्थिक सहयता की मांग