ग्राम पंचायत कडेसराकलां को किया जा रहा विकसित मॉडल ग्राम योजना में वोट क्लब, तैराकी स्थल एवं पुस्कालय का होगा निर्माण पंचायत अफसरों ने देखे गांव के कामकाज ललितपुर। केन्द्र व राज्य की विभिन्न निधियों, स्वच्छता अभियान फेज 2 समेत मनरेगा के जरिए ग्राम पंचायतों को विकसित बनाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें क्रम में ग्राम पंचायत कडेसराकलां को मॉडल के रूप में विकसित किया जाऐगा। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी के0एन पांडेय के साथ लखनऊ के आए 24 सदस्यीय दल और पंचायत अधिकारियों ने गांव के कामकाज देखे और अधीन्स्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कडेसराकलां के ग्राम विकास कामकाज परखने आए लखनऊ के 24 सदस्यीय दल ने अमृत सरोवर के पास कराए जा रहे सोन्दर्यकरण, वोट क्लब, सेल्फी पॉइन्ट के निर्माण व खगोलीय कक्ष स्थलों को देखा और उन कार्यो का मुख्य विकास अधिकारी के0एन पांडेय ने शुभारंभ किया। इसके बाद पंचायत अफसरों और जांच दल ने स्वच्छता अभियान के तहत कराए गए कार्यो का अवलोकन किया। इसके बाद हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर , आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्थाए देखी। इस दौरान जि़ला पंचायत राज अधिकारी नवीन कुमार मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी दीपक यादव , ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह यादव, ग्राम विकास पंचायत अधिकारी राघवेंद्र कुमार , पंकज सोनी, कंसल्टेंट इंजीनियरिंग कपिल उपाध्याय, तकनीकी सहायक धनीराम, प्रजापति,पंचायत सहायक मोनू यादव, कुनाल सोडिया, अभिनदंन लोधी, महेंद्र यादव, के साथ ही जिला सोशल ऑडिट कॉर्डिनेटर, समस्त सोशल ऑडिट ब्लॉक कॉर्डिनेटर, समस्त ग्राम सचिव, समस्त तकनीकी सहायक, समस्त ग्राम रोजगार सेवक एवं समस्त सोशल ऑडिट टीम सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप यादव ने किया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेज प्रहार के कारण टूटी शिर की हड्डी से हुई महिला की मौत का खुलासा मृतिका के भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज करने की कवायद तेज दंपति के विवाद में शराबी पति की मारपीट से हुई थी महिला की मौत घटना की सूचना पर एसपी सीओ ने फॉरेसिक टीम और पुलिस बल के साथ किया था घटनास्थल का निरीक्षण आरोपी पति को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ मृतिका के भाई के साथ सास ससुर ने लगाये मारपीट कर हत्या करने के आरोप सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ख़िरकापुरा में हुई महिला के मौत के मामले में शराबी पति पर हुआ हत्या का मामला दर्ज शनिवार को शराबी पति की पिटाई के बाद महिला का शव उसके ही घर से किया गया था बरामद
शराब पीने पिलाने को लेकर उतपन्न हुए विवाद में दोस्तों के दो पक्षों में हुआ पथराव बावल की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकार सदर कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बबाल को कराया शांत शांति व्यवस्था वहाल करने के उद्देशय से मुहल्ले में पुलिस बल तैनात सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अति संवेदनशील इलाके मोहल्ला जेल चौराहे की घटना
Transcript Unavailable.
बुंदेलखंड विकास सेना प्रमुख मैं ललितपुर की जिला अस्पताल पर तमाम लापरवाही के आरोप लगाए हैं ललितपुर जिला अस्पताल को जो मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिया गया है उसे संबंध में उन्होंने कहा है कि पहले जिला अस्पताल अलग से बनवाया जाए उसके बाद जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाया जाए
मड़ावरा किला व अमझरा घाटी का दो करोड़ 83 लाख से होगा विकास विभाग ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए एक करोड़ रुपये किए अवमुक्त ललितपुर। मड़ावरा किला व अमझरा घाटी मंदिर पर पर्यटन विकास के लिए शासन ने दो करोड़ 83 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। प्रथम किस्त में दोनों ही जगहों पर कार्य प्रारंभ करने के लिए 50-50 लाख रुपये भी जारी कर दिए हैं। यहां से कई प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजे गए हैं, कई कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर धनराशि भी मांगी है। मड़ावरा, सौरई, बानपुर के किला, अमझरा, देवगढ़, - बंदरगुढ़ा व रणछोर क्षेत्र इसमें - शामिल हैं। जिला प्रशासन की पहल पर मड़ावरा किला व अमझरा घाटी के पर्यटन विकास की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। मड़ावरा किला व उसके आसपास पर्यटन सुविधाएं व अन्य सौंदर्याकरण के लिए शासन से एक करोड़ 32 लाख रुपये की धनराशि मांगी गई थी। इसके साथ ही अमझराघाटी पर भी पर्यटन विकास के लिए एक करोड़ 50 लाख की कार्ययोजना तैयार की थी।
ललितपुर के विकासखंड महरौनी के निवारी ग्राम प्रधान को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तैयार कराए गए सरोवर को मिला बड़ा प्रोत्साहन। ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान नेहा वाजपेई को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली में किया गया संमानित।
ललितपुर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जल जीवन मिशन के तहत हर-हर-घर जल योजना के अंतर्गत बालाबेहट ग्राम समूह पेयजल योजना का औचक निरीक्षण किया, संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
Transcript Unavailable.
तालबेहट के गोकुलधाम कॉलोनी, माताटीला रोड पर बीमार अवस्था में पड़े जानवर का गौभक्तों ने किया प्राथमिक उपचार। गौ सेवा गोविंद सेवा*