ललितपुर मंडी भाव

चौरसिया समाज द्वारा नवकुण्डात्मक श्रीराम यज्ञ 11 फरवरी से बसंत पंचमी पर 36 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन नगर पंचायत पाली में विंध्याचल की वादियों में स्थापित हनुमान गढ़ी ढबुआ आश्रम में चौरसिया समाज के तत्वावधान में नवकुण्डात्मक श्रीराम यज्ञ के साथ बसंत पंचमी के पावन पर्व पर 36 वां चौरसिया आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा । कार्यक्रम को सकुशल पूर्ण कराने के लिए आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों को उनके पदो की जिम्मेदारी सौप दी गयी है।धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियों जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं ।

नगर पंचायत स्टेडियम पाली मे अंतिम दिन पाली खेल महोत्सव मे फाइनल मैच में आज महोबा एवम लखनऊ के बीच खेला गया।जिसमे आज अतिथि समापन कर्ता जनपद न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय महेश नौटियाल कार्यक्रम संयोजक उपजिलाधिकारी /अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार पाली रहे।क्रिकेट टूर्नामेंट मे क्रिकेट मैच मे टॉस जीतकर लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 183 रन बनाए।महोबा की ओर से सर्वाधिक रन प्रतीक ने 27 रन 22 गेंद,सहददीप 16 रन 7 गेंद में,मोनू शुक्ला 13 रन 9 गेंद पर महोबा के बाकी के सभी खिलाड़ी दस रन भी नही बना सके।लखनऊ की ओर से सर्वाधिक विकेट सोनू राजा,अतुल एवम मोहित ने विकेट लिए।विजेता टीम को फाइनल मैच जीतने पर ट्राफी एवम इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया।

ललितपुर के तालबेहट क्षेत्र में युवा व्यापारी सागर गुप्ता ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर तालबेहट नगर में घूम रहे बेसहारा गोवंश के लिए 1 कुंटल चोकर 11 किलो गुड़ आदि का दान कर गऊभोज कराया* इस पुनीत कार्य के लिए गौ सेवको ने किया आभार प्रकट..।

Transcript Unavailable.

ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के अन्तर्गत ललितपुर जिले के तहसील-सदर क्षेत्र अंतर्गत हाईवे स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में तहसील स्तरीय अण्डर-ऐटटीन (बालक/बालिका) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ..

ललितपुर मंडी के भाव

सब्जी मंडी भाव

ललितपुर जिला मुख्यालय पर तहसील स्तरीय’’ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता’’ सम्पन्न। प्रतियोगिता में अण्डर-18 बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का 4 से 6 फरवरी तक आयोजन किया गया। आज जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किये।

मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति नई तहसील की पानी की टंकी पर चड़ा। तहसील परिसर मे मची अफरा तफरी लोगो का लगा जमावडा। ललितपुर सदर सी ओ अभय नारायण सिंह ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को सकुशल पानी की टंकी से नीचे उतारा।