नगर पंचायत स्टेडियम पाली मे अंतिम दिन पाली खेल महोत्सव मे फाइनल मैच में आज महोबा एवम लखनऊ के बीच खेला गया।जिसमे आज अतिथि समापन कर्ता जनपद न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय महेश नौटियाल कार्यक्रम संयोजक उपजिलाधिकारी /अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार पाली रहे।क्रिकेट टूर्नामेंट मे क्रिकेट मैच मे टॉस जीतकर लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 183 रन बनाए।महोबा की ओर से सर्वाधिक रन प्रतीक ने 27 रन 22 गेंद,सहददीप 16 रन 7 गेंद में,मोनू शुक्ला 13 रन 9 गेंद पर महोबा के बाकी के सभी खिलाड़ी दस रन भी नही बना सके।लखनऊ की ओर से सर्वाधिक विकेट सोनू राजा,अतुल एवम मोहित ने विकेट लिए।विजेता टीम को फाइनल मैच जीतने पर ट्राफी एवम इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया।
ललितपुर के तालबेहट क्षेत्र में युवा व्यापारी सागर गुप्ता ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर तालबेहट नगर में घूम रहे बेसहारा गोवंश के लिए 1 कुंटल चोकर 11 किलो गुड़ आदि का दान कर गऊभोज कराया* इस पुनीत कार्य के लिए गौ सेवको ने किया आभार प्रकट..।
Transcript Unavailable.
ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के अन्तर्गत ललितपुर जिले के तहसील-सदर क्षेत्र अंतर्गत हाईवे स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में तहसील स्तरीय अण्डर-ऐटटीन (बालक/बालिका) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ..
ललितपुर मंडी के भाव
सब्जी मंडी भाव
ललितपुर जिला मुख्यालय पर तहसील स्तरीय’’ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता’’ सम्पन्न। प्रतियोगिता में अण्डर-18 बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का 4 से 6 फरवरी तक आयोजन किया गया। आज जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किये।
मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति नई तहसील की पानी की टंकी पर चड़ा। तहसील परिसर मे मची अफरा तफरी लोगो का लगा जमावडा। ललितपुर सदर सी ओ अभय नारायण सिंह ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को सकुशल पानी की टंकी से नीचे उतारा।
मड़ावरा किला व अमझरा घाटी का दो करोड़ 83 लाख से होगा विकास विभाग ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए एक करोड़ रुपये किए अवमुक्त ललितपुर। मड़ावरा किला व अमझरा घाटी मंदिर पर पर्यटन विकास के लिए शासन ने दो करोड़ 83 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। प्रथम किस्त में दोनों ही जगहों पर कार्य प्रारंभ करने के लिए 50-50 लाख रुपये भी जारी कर दिए हैं। यहां से कई प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजे गए हैं, कई कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर धनराशि भी मांगी है। मड़ावरा, सौरई, बानपुर के किला, अमझरा, देवगढ़, - बंदरगुढ़ा व रणछोर क्षेत्र इसमें - शामिल हैं। जिला प्रशासन की पहल पर मड़ावरा किला व अमझरा घाटी के पर्यटन विकास की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। मड़ावरा किला व उसके आसपास पर्यटन सुविधाएं व अन्य सौंदर्याकरण के लिए शासन से एक करोड़ 32 लाख रुपये की धनराशि मांगी गई थी। इसके साथ ही अमझराघाटी पर भी पर्यटन विकास के लिए एक करोड़ 50 लाख की कार्ययोजना तैयार की थी।
ललितपुर फल मंडी भाव