ग्राम पंचायत कडेसराकलां को किया जा रहा विकसित मॉडल ग्राम योजना में वोट क्लब, तैराकी स्थल एवं पुस्कालय का होगा निर्माण पंचायत अफसरों ने देखे गांव के कामकाज ललितपुर। केन्द्र व राज्य की विभिन्न निधियों, स्वच्छता अभियान फेज 2 समेत मनरेगा के जरिए ग्राम पंचायतों को विकसित बनाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें क्रम में ग्राम पंचायत कडेसराकलां को मॉडल के रूप में विकसित किया जाऐगा। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी के0एन पांडेय के साथ लखनऊ के आए 24 सदस्यीय दल और पंचायत अधिकारियों ने गांव के कामकाज देखे और अधीन्स्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कडेसराकलां के ग्राम विकास कामकाज परखने आए लखनऊ के 24 सदस्यीय दल ने अमृत सरोवर के पास कराए जा रहे सोन्दर्यकरण, वोट क्लब, सेल्फी पॉइन्ट के निर्माण व खगोलीय कक्ष स्थलों को देखा और उन कार्यो का मुख्य विकास अधिकारी के0एन पांडेय ने शुभारंभ किया। इसके बाद पंचायत अफसरों और जांच दल ने स्वच्छता अभियान के तहत कराए गए कार्यो का अवलोकन किया। इसके बाद हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर , आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्थाए देखी। इस दौरान जि़ला पंचायत राज अधिकारी नवीन कुमार मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी दीपक यादव , ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह यादव, ग्राम विकास पंचायत अधिकारी राघवेंद्र कुमार , पंकज सोनी, कंसल्टेंट इंजीनियरिंग कपिल उपाध्याय, तकनीकी सहायक धनीराम, प्रजापति,पंचायत सहायक मोनू यादव, कुनाल सोडिया, अभिनदंन लोधी, महेंद्र यादव, के साथ ही जिला सोशल ऑडिट कॉर्डिनेटर, समस्त सोशल ऑडिट ब्लॉक कॉर्डिनेटर, समस्त ग्राम सचिव, समस्त तकनीकी सहायक, समस्त ग्राम रोजगार सेवक एवं समस्त सोशल ऑडिट टीम सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप यादव ने किया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेज प्रहार के कारण टूटी शिर की हड्डी से हुई महिला की मौत का खुलासा मृतिका के भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज करने की कवायद तेज दंपति के विवाद में शराबी पति की मारपीट से हुई थी महिला की मौत घटना की सूचना पर एसपी सीओ ने फॉरेसिक टीम और पुलिस बल के साथ किया था घटनास्थल का निरीक्षण आरोपी पति को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ मृतिका के भाई के साथ सास ससुर ने लगाये मारपीट कर हत्या करने के आरोप सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ख़िरकापुरा में हुई महिला के मौत के मामले में शराबी पति पर हुआ हत्या का मामला दर्ज शनिवार को शराबी पति की पिटाई के बाद महिला का शव उसके ही घर से किया गया था बरामद

शराब पीने पिलाने को लेकर उतपन्न हुए विवाद में दोस्तों के दो पक्षों में हुआ पथराव बावल की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकार सदर कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बबाल को कराया शांत शांति व्यवस्था वहाल करने के उद्देशय से मुहल्ले में पुलिस बल तैनात सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अति संवेदनशील इलाके मोहल्ला जेल चौराहे की घटना

ललितपुर । शराब पीने पिलाने को लेकर उतपन्न हुए विवाद में दोस्तों के दो पक्षों में हुआ पथराव बावल की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकार सदर कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बबाल को कराया शांत शांति व्यवस्था वहाल करने के उद्देशय से मुहल्ले में पुलिस बल तैनात सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अति संवेदनशील इलाके मोहल्ला जेल चौराहे की घटना

जिससे फसल का काफी नुकसान होता है वह हो रहा है

ललितपुर सब्जी मंडी भाव

ललितपुर मंडी भाव

लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के तहत विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति निर्धारित पात्रता वाले अभ्यर्थी 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन ललितपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अन्तर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप सिंह ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित योग्यताओं के अनुसार जनपद में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 01 पद एवं असिस्टेंस लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेतु 02 पद सहित कुल 04 पदों पर नियुक्ति की जानी है। उन्होंने बताया कि आवेदक निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन की समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए 15 फरवरी 2024 की शाम 05 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्राप्त करा दें। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जनपद न्यायालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकतें हैं।

मोबाइल वैन के माध्यम से विधानसभाओं में ईवीएम/वीवीपैट प्रशिक्षण ललितपुर। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के दिशा निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार जनपद में मतदाताओं को आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत में प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 226-ललितपुर एवं 227-महरौनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में संचालित की जा रही मोबाईल वैन का 08 फरवरी 2024 को भ्रमण कार्यक्रम तय किया गया है। 226-ललितपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मोबाइल वैन मास्टर ट्रेनर अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड प्रथम अवर अभियन्ता पंकज सेन के निगरानी में तहसील तालबेहट के मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक एवं ई.वी.एम. प्रयोग हेतु प्रशिक्षित करेगी। मोबाइल वैन 157 प्राथमिक विद्यालय सौंरई, 158-प्राथमिक विद्यालय बांसी-1, 159 पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांसी कम्पोजिट, 160-प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुरा बांसी, 161-इन्टर मीडियेेट कालेज तुलसी भवन बांसी, 162-प्राथमिक विद्यालय  बस्तगुवां, 163-पूर्व माध्यमिक विद्यालय बस्तगुवां, 164-राजकीय महाविद्यालय पुलवारा, 165-प्राथमिक विद्यालय धमना। 227-महरौनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मोबाइल वैन मास्टर ट्रेनर श्री लक्ष्मी नारायण प्रजापति, अवर अभियन्ता,पी0एम0जी0एस0वाई0 पी0आई0यू0 ललितपुर। 9452672554 के निगरानी में तहसील मड़ावरा के निम्नलिखित मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक एवं ई0वी0एम0 प्रयोग हेतु प्रशिक्षित करेगी: 194-प्राथमिक विद्यालय जैतूपुरा, 195-उ0प्रा0वि0 लखन्जर, 196-प्राथमिक विद्यालय उल्दनाखुर्द, 197-प्राथमिक विद्यालय सौल्दा, 198-प्रा0 विद्यालय ठनगना, 199-उ0प्रा0वि0 सीरौन, 200-उ0प्रा0वि0 लिधौरा, 201-प्राथमिक विद्यालय हंसरी, 202-प्राथमिक विद्यालय पिसनारी, 203-नवीन प्रा0 विद्यालय हंसरा, 204-प्राथमिक विद्यालय धौरीसागर, 205-प्रा0 विद्या0 सकरा धौरीसागर जायेगी, जहां लोगों को जागरूक किया जायेगा।

अमर विश्वकर्मा घुटारी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की ललितपुर। बिना किसी राजनैतिक पृष्ठभूमि के पहली बार में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए महत्वपूर्ण सफलता हांसिल करने वाले अमर विश्वकर्मा घुटारी ने बुधवार को लखनऊ पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सोशल मीडिया के व्हाट्सऐप पर उन्होंने फोटो साझा करते हुये बताया कि वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकास परक योजनाओं और कार्यकर्ताओं को मिलने वाले सम्मान से ओतप्रोत होकर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खुशहाली और विकास योजनाओं को धरातल पर कारगर बनाने के लिए सही समय पर सही निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के टिकिट पर उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा और क्षेत्रवासियों के सहयोग से वह पहली बार में ही निर्वाचित घोषित हुये। बताया कि उन्होंने लखनऊ पहुंच कर उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की संयुक्त उपस्थिति में देश व दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी ने कहा कि वह जिस क्षेत्र से चुनकर आये हैं, वहां केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाते हुये लोगों को मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित कराना ही उनका उद्देश्य हैं। अमर विश्वकर्मा घुटारी के भाजपा में शामिल होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।