चौरसिया समाज द्वारा नवकुण्डात्मक श्रीराम यज्ञ 11 फरवरी से,बसंत पंचमी पर 36 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन
चौरसिया समाज द्वारा नवकुण्डात्मक श्रीराम यज्ञ 11 फरवरी से बसंत पंचमी पर 36 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन नगर पंचायत पाली में विंध्याचल की वादियों में स्थापित हनुमान गढ़ी ढबुआ आश्रम में चौरसिया समाज के तत्वावधान में नवकुण्डात्मक श्रीराम यज्ञ के साथ बसंत पंचमी के पावन पर्व पर 36 वां चौरसिया आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा । कार्यक्रम को सकुशल पूर्ण कराने के लिए आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों को उनके पदो की जिम्मेदारी सौप दी गयी है।धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियों जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं ।