उत्तर प्रदेश राज्य, रामपुर जिला से मुस्कान मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "20-12-2023" को "Title जगह जगह पड़ा है कूड़ा का ढेर" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "रामपुर शहर झूले वाली इमली के तिराह पर नाली साफ करे हुए लगभग एक महीना बीत चुका था नाली का कूड़ा लगभग 1 महीने से उठाया नहीं गया था तीराह पर जगह-जगह कूड़े का ढेर देखा जा सकता था कूड़े की वजह से ट्रैफिक चलने में भी बहुत परेशानी हो रही थी नगर पालिका कूड़ा के ढेर को साफ नहीं कर रही थी। " ख़बर को प्रसारित करने के बाद इन्होने व्हाट्सअप और फेसबुक के लोकल ग्रुप्स के माध्यम से क्षेत्रीय इंचार्ज को ख़बर साझा किया। ख़बर को संज्ञान में लेते हुए कूड़ा को अब साफ़ करा दिया गया है
उत्तर प्रदेश राज्य, रामपुर जिला से मुस्कान मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "01-01-2024" को "चंदा खां मस्जिद के पास पड़ा है कूड़े का ढेर" शीर्षक से ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "रामपुर शहर झूले वाली इमली मोहल्ला चंदा खां मस्जिद के पास कुंडे का ढेर पड़ा हुआ था। कूड़े का ढेर बहुत दिनों से साफ नहीं कराया जा रहा था, मोहल्ले वालों ने कई बार वार्ड मेंबर और नगर पालिका के ऑफिस में शिकायत की थी। शिकायत के बावजूद कूड़े का ढेर साफ नहीं कराया जा रहा था।". ख़बर को रामपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद इन्होने, लोकल व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप के माध्यम से नगर पालिका के कुछ संबंधित अधिकारियों को ख़बर साझा किया था। ख़बर को संगयान में लेते हुए कूड़ा को साफ़ करा दिया गया है।