रामपुर शहर के पकड़ थाने के पास पुलिया चौक होने से नाले का गंदा पानी रोड पर बह रहा है नाले में से बहुत ज्यादा बदबू आ रही है नगर पालिका नाला साफ नहीं कर रहा है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है नगर पालिका परिषद लगभग 1 महीने से जेसीबी मशीन नहीं भेज रहा है ताकि यहां का नाला साफ हो सके क्योंकि बड़ा गहरा नाला है यह बिना जैसीबी मशीन के साफ नहीं होगा