उत्तरप्रदेश राज्य के रामपुर जिला से मुस्कान मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, सुतर खान वाली गली में नाली बहुत दिनों से साफ नहीं हो रही है। नाली का गंदा पानी गली में बह रहा है, सफाई कर्मचारी नाली साफ करने नहीं आ रहे हैं। नगर पालिका नालिया साफ नहीं कर रही है। पूरे रामपुर शहर में गालियों का बहुत बुरा हाल है, जगह-जगह नाली का पानी गली में बहता दिखाई देता है।