उत्तर प्रदेश राज्य के रामपुर जिला से मुस्कान मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की शहर पाखड़ वाली चौकी के पास पुलिया टूटने से रास्ता बंद हो गया है यह पुराने गंज जाने का मेंन रास्ता है पुराने गंज जाने के लिए बड़ी घूम के जाना पड़ रहा है साइकिल वे बाइक तो निकल जाती है बैटरी रिक्शा कर वे और वहन नहीं निकाल पाते हैं इसकी वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है रात को अंधेरे के कारण इसमें कोई ना कोई गिर भी जाता है क्योंकि यहां पर लगी लाइट भी खराब है