झूले वाली इमली कब्रिस्तान में पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है हेडपंप लगा हुआ खराब है टोटी लगी हुई कॉरपोरेशन की मगर उसमें पानी नहीं आ रहा है जब के पानी नहीं आने से कब्रिस्तान में बहुत ज्यादा समस्या हो रही है क्योंकि जब डेड बॉडी को कब्रिस्तान में लाया जाता है तो वहां पर पानी की भी जरूरत होती है पानी बहुत दूर से लाना पड़ रहा है कब्रिस्तान की कमेटी ने कई बार नगर पालिका के कॉरपोरेशन पानी को लेकर मांगी है मगर कॉरपोरेशन पानी की लाइन सही नहीं कर रहा है