रामपुर के मोहल्ला सूत्र खाने में चंदा खा मस्जिद के पास सरकारी सड़क खुदाई का काम बहुत दिन पहले हुआ था काम तो खत्म हो गया मगर गली में से मस्जिद के पास मालवा का ढेर अभी भी पड़ा हुआ है निकलने आने-जाने में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है नगर पालिका परिषद इस मलबे को उठाकर नहीं रही है जिसकी वाज से बहुत ज्यादा समस्या है आए दिन कोई ना कोई इस मालवा की वजह से गंभीर चोट भी लग जाती है