बिलासपुर में प्रशासन ने अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कराया।साथ ही सात लोगों से साढ़े नौ हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना वसूला। अभियान से अतिक्रमणकारियों व व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। केमरी में मंगलवार की दोपहर डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार ने पंचायत टीम व पुलिस के साथ कस्बे में फैले अतिक्रमण व पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाया।जेसीबी साथ लेकर निकली टीम को देख अतिक्रमणकारी व व्यापारियों में हड़कंप मच गया।इस दौरान टीम ने रामपुर रोड,मिलक रोड आदि का भ्रमण कर सड़कों को घेरकर अपना अतिक्रमण फैलाए बैठें लोगों को आड़े हाथों लेते हुए अपने सामने ही जेसीबी से ध्वस्त कराया और करीब पांच अतिक्रमणकारियों से साढ़े सात हजार रूपए का आर्थिक जुर्माना वसूला गया।इसी के साथ दुकानदारों पर भी छापेमारी की गई जहां दो दुकानदारों के कब्जे से पॉलिथीन बरामद होने पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।पालिका के वरिष्ठ लेखाकार विनीत सक्सेना ने बताया कि यह अभियान डीएम के निर्देश पर चलाया जा रहा है,इसके तहत आज कुल सात लोगों पर साढ़े नौ हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है और चेतावनी भी दी है।इस मौकें पर राजस्व विभाग से विमल सक्सेना,संजय सक्सेना,मुकेश रस्तोगी,हरपाल, जाहिद खां, कुलदीप वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।