बिलासपुर में मंगलवार की दोपहर रामपुर रोड स्थित खंड विकास कार्यालय में ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस कार्यशाला में पहुंचें भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारी व नमो एप्प के संयोजकों ने इस एप्प के माध्यम से सरकार द्वारा जारी योजनाओं व उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक बताया गया साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के पक्ष में भारी मतदान कर ऐतिहासिक परचम पुनः फहराने का आग्रह किया। बैठक में पहुंचें पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने-अपने इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कैमरों की व्यवस्था से वह स्वयं और गांव की सुरक्षा कर सकते हैं,इसके अलावा अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन का भी सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा जब तक हम खुद क्राइम को रोकने में सक्षम न हो जाते तब तक पुलिस भी कुछ नही कर सकती इसलिए सभी सहयोग करें,तभी नगर व गांवों को अपराध मुक्त बनाया जा सकता है।इस मौकें पर मधुबाला गुगलानी,बीडीओ राजेश कुमार,सौरभ सक्सेना एडवोकेट,सलीम हुसैन,चौधरी लोकेंद्र सिंह,मोर सिंह,सुखदेव सिंह आदि मौजूद रहे।