रामपुर मोबाइल वाणी से मुस्कान बी बता रही है रामपुर शहर में गंदगी की भरमार है रामपुर के हाफिज साहब की जारत के पास जुम्मा कॉलोनी गंदगी फैली हुई है जगह-जगह कूड़े के ढेर है नाली का पानी रोड पर बह रहा है जिसकी वजह से आने-जाने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है सफाई कर्मचारी वह कूड़ा उठाने वाले गाड़ी यहां पर नहीं आ रही है जिसको लेकर बहुत ज्यादा समस्या बनी हुई है