जातीय जनगणना समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रबुद्ध पिछड़ा वर्ग संघ ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन रायबरेली। रायबरेली प्रबुद्ध पिछड़ा वर्ग संघ की ओर से जिलाधिकारी रायबरेली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई कि यह यदि वे सचमुच पिछड़े वर्ग के हैं व उनके हितैसी है तो पिछड़े वर्ग को सरकारी सेवाओं शिक्षण तथा तकनीकी ,चिकित्सा संस्थानों में 52 प्रतिशत का आरक्षण की घोषणा करें तथा निजी क्षेत्र में भी आरक्षण देने की घोषणा करें स्वयं को बार-बार ओबीसी कहने से इस वर्ग का कल्याण नहीं हो जाता है इसके लिए हर क्षेत्र में आबादी के अनुपात में उन्हें हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। ज्ञापन में जातिवाद जनगणना की भी मांग की गई । जिससे पिछड़े वर्गों की आबादी तथा उनकी आर्थिक स्थिति का सही आंकड़ा सामने आ सके । ज्ञापन देने वालों में डॉ रामबहादुर वर्मा, अध्यक्ष, राजेश यादव मंत्री, रामदीन विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी, रामनरेश वर्मा, देवता दीन, खुशीराम चौधरी, रामदेव, रामु ,राजकुमार, शिवांशु,व राजेंद्र आदि उपस्थित रहे ।