रायबरेली। डलमऊ ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी डी०के० पुरुषोत्तम ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में ताइक्वांडो कलर बेल्ट सर्टिफिकेट देकर मयंक, खुशी, शिवानी, शिवम, पंकज वर्मा ,मनु, परी, को सम्मानित किया, वही डलमऊ कोच अल्ताफ खान से बातचीत के दौरान पता चला कि ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट नवंबर में डलमऊ कस्बे में संपन्न हुआ था जिसे आज जिला क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा बच्चों को दिया गया । इस मौके पर मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं जिला ओलंपिक संघ के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को शुभकामना एवं बधाई दी इस मौके पर ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने अपना आशीर्वाद दिया।