दोस्तों, फसले बिना केमिकल के जी जाती हैं पर पानी के बिना तो जमीन बेजान ही है! मवेशियों में भी कहां इतनी जान होगी कि वो खेत जोत पाएं, हमें दूध दे पाएं! पानी तो सबको चाहिए , पर... साथियों, हमें बताएं कि पानी के प्राकृतिक स्त्रोत खत्म होने से आपको किस तरह की दिक्कतें हो रही हैं? क्षेत्र के कुएं, पोखर और तालाब प्रशासन ने खत्म कर दिए हैं या फिर वे सूख रहे हैं? क्या इन्हें बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं? अगर स्त्रोत सूख रहे हैं तो आपके पास पीने के पानी का क्या विकल्प है? क्या खेतों में पानी नहीं पहुंचने से फसलों को नुकसान हो रहा है? पानी की कमी के कारण किसानों और पशुपालकों को किस तरह की दिक्कतें हो रही हैं? खेतों में पानी पहुंचाने के लिए आपने क्या व्यवस्था की है और क्या यह पर्याप्त है? दोस्तों, पानी अहम है क्योंकि ये हमें जीवन देता है और आप तो जानते ही हैं.... जिंदगी जरूरी है!

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा किसान भाइयों को नींबू की फसल में सिंचाई प्रबंधन की जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा यूरिया का छिड़काव कैसे करे इसके बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ अशोक झा ऑर्गेनिक खेती में बीज और मिट्टी के उपचार सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा कृषि में ड्रोन के लाभ तथा उपयोग के बारे में जानकारियाँ दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा तरबूज की खेती से सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ग्रीष्मकालीन खीरे की खेती से सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विकास खण्ड़ गौरा के विभिन्न ग्राम सभाओं में जहां किसानों के सिचाई करने के लिए सरकांर द्धारा नहर की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, उस नहर के माईनर में पानी ही नहीं है। जिससे विकास खण्ड़ गौरा के विभिन्न ग्राम सभा जैसे थरिया रामापुर मधवापुर परसा म ऊ पढ़वा नसीरपुर हरिपाल म ऊ चांदपुर केवरा कला फतनपुर गौरा पूरे बदल आदि ग्राम सभा के किसानों की गेंहू की फसल सूख रही है, जिससे यहां के किसान बहुत परेशान है,

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा गीता नगर पढ़वा नसीरपुर मधवापुर केवरा कला पटहटिया कला फतनपुर गौरा कठिन्द्रा आदि ग्राम सभाओं में नहरों के माईनर में पानी आज एक सप्ताह से बंद कर दिया गया है, जिससे यहां के स्थानीय किसानों को सिचाई के लिये बहुत परेशानी हो रही है, जिनको अपने खेत की सिचाई करने के लिये दो तीन सौ मीटर पाईप लगाकर पम्पिंगसेट से सिचाई करना पड़ता है। जिसके लिए किसानों को डीजल खरीदना पड़ता है।

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विकास खण्ड़ गौरा के विभिन्न ग्राम सभाओं में, किसानों को सिचाई करने से बड़ी राहत मिल गई है, आपको बता दें, बीते पिछले तीन दिनों से मौसम में एकाएक बदलाव की वजह से विकास खण्ड़ गौरा के प्रत्येक ग्राम सभा में छुट पुट बारिश और बूंदा बांदी की वजह से यहां के प्रत्येक किसानों को सिचाई करने से बहुत राहत मिली है,जिससे यहां का किसान बहुत खुश है, यहां के किसानों का कहना है, कि बारिश होने से हमारे खेत की फसल की सिचाई के साथ साथ हमारा हजारों का मुनाफा भी हुआ,