Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर में नील गाय का आतंक इतना बढ़ गया है, कि पहले तो किसानों की फसल का ही नुकशान किया करते थें, लेकिन अब किसानों को ही अपना शिकार बनाना शुरु कर दिये हैं, जिससे यहां के किसानों में भय व्याप्त है, दिनांक 28-12-2023को इसी नील गाय ने यहीं की एक युवती पूजा विश्वकर्मा अपने माँ और अपनी भाभी के साथ खेत में शौच के लिये, गयी हुई थी, जैसे ही वह शौच के लिये बैठी ही थी,वैसे ही अचानक एका एक इसी नील गाय ने उसके ऊपर प्राण घातक हमला कर के उसको लहुलुहान कर दिया था, जिससे पूनम विश्वकर्मा को गंम्भीर चोंटे लगी उसके दांत जबडे़ सब टूट गये, जिसे घायल अवस्था में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा ले जाया गया, जहां पर वहां के डाक्टरों ने जिला अस्पताल प्रतापगढ़ के लिये रेफर कर दिया, प्रतापगढ़ में भी उसकी हालत में जब सुधार नहीं हुआ और हालत को और गम्भीर देखते हुए उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया, जहां पर उसकी हालत अब बहुत नाजूक बताई जा रही है।
ड्राइवरों की हड़ताल से जनजीवन प्रभावित। हड़ताल के चलते आज नहीं चल पायी टैक्सी गाड़ियां। रोडबेज बसों के अलावा नहीं चल पाये कई सवारी वाहन। हड़ताल से लोगों में अफवाहों का बाजार गर्म, लोग गाड़ियों में तेल फुल कराने पहुंचे जिससे पेट्रोल पंपों पर देखी गयी रही भीड़। कुछ पंपों पर आपूर्ति ना होने से तेल समाप्ति की ओर, हालांकि कुछ पंपों पर अभी पर्याप्त मात्रा में डीजल और पेट्रोल। रानीगंज के एक पंप मैनेजर ने बताया कि अभी पर्याप्त मात्रा में तेल उपलब्ध है और लोड भी एक्स्ट्रा रखा है, कमोवेश लगभग पंपों पर यही स्थिति देखने को मिली। आपूर्ति वाहनों के बंद होने से दैनिक जीवन की जरूरी समान सब्जियां हुई महंगी ।
*नीली लाल बत्ती लगी बोलेरो ने युवक को मारी जोरदार टक्कर हालत गंभीर* मिली जानकारी के अनुसार *बादशाहपुर की तरफ से प्रतापगढ़ की तरफ जा रही अनियंत्रित बोलेरो फोरबीलर जिसका नंबर बताया जा रहा है कि up 16बी जे 6566 टक्कर मारते हुए प्रतापगढ़ की तरफ भाग* निकली स्थानीय *लोगों द्वारा बताया गया कि लाल नीली लगी बोलेरो कार पुलिस की तरह रही अगर गाड़ी के पीछा किया गया होता तो टक्कर मार कर ना भाग पाती बोलेरो* गाड़ी सूचना के अनुसार मौके पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस व *स्थानीय लोगों द्वारा दी गई थाने को सूचना मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी* समेत काफी संख्या पुलिस सूचना के *अनुसार पुलिस मौजूद सड़क के किनारे खड़े युवक पर अनियंत्रित लाल नीली लगी बत्ती बोलेरो* ने मार दी टक्कर स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से *ले गये नजदीकी अस्पताल* *युवक का नाम सुरेंद्र गौतम पुत्र बृजलाल गौतम गांव बरहदा का बताया जा रहा युवक* *रानीगंज चौराहे का है पूरा मामला*
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र की बाबागंज बाजार में चोरी से हो रहे अवैध नशा कारोबार के चलते दिनदहाड़े बाजार में नशेड़ियों द्वारा इसी तरह का ड्रामा किया जाता है। बीते कुछ माह पूर्व संग्रामगढ़ पुलिस ने बाबागंज में बिक्री के लिए लाए जा रहे अवैध गांजे के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा था जेल।