जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर के एक दिव्यांग गरीब नीरज सिंह का आरोप है, की उनके आबादी की जमीन पर उनके पड़ोसी बंटेस बहादुर सिंह राय साहब सिंह आदि लोगों ने जबरजस्ती दबंगई के बल पर आवैध कब्जा कर लिये हैं, दिव्यांग व्यक्ति नीरज सिंह का आरोप है की वह अपने पुश्तैनी पुराने कच्चे मकान पर दलान बनाने के लिए नींव खोद रहे थे,तभी उनके पड़ोसी एक राय होकर योजना बध्द तरीके से मेरे दरवाजे पर आकर माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मुझे झापड़ से और डंडे़ से मारा पीटा गया जिसकी शिकायत दिव्यांग गरीब व्यक्ति नीरज सिंह ने 112 नंबर के माध्यम से पुलिस को दिया और पुलिस ने थाना फतनपुर में जाने के लिए कहा, दिव्यांग गरीब नीरज सिंह थाने पर जाकर लिखित प्रार्थना पत्र थाना अध्यक्ष महोदयफतनपुर को दिया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं की गयी, विपक्षी लोग रोज जान से मार देने की धमकी देते हैं,

विद्यालय आने जाने वाले बच्चों को हो रही दिक्कतें,जिम्मेदार मौन।

छात्र-छात्राएं इसी टूटी सड़कों से गुजरने को मजबूर,सड़क पर पानी भी भरा पड़ा।

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में किसानों के फसल को नील गाय खा ले रहें हैं, जिससे किसान बहुत परेशान हो गया है, अपने खेत में इतनी लागत लगा कर खेती करता है, लेकिन उसकी फसल सुरक्षित नहीं है, किसान सरकार से ऋण लेकर खेती करता है, लेकिन र्दुभाग्य है,यहां के स्थानीय किसानों का कि वह अपने कर्ज को भी भर पाने में आ समर्थ है, अगर सरकार समय रहते इन पर अंकुश नहीं लगाया और किसानों के ऊपर ध्यान नहीं दिया गया तो एक दिन किसान भूखा जरूर मर जायेगा,

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बाजार वासी है खासा परेशान

Transcript Unavailable.