संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुशवापुर निवासिनी पीड़िता ने अपनी मां से बताया अवैध संबंध की आपबीती तब पीड़िता की मां ने संबंध छेड़छाड़ एवं रेप यह लिखित सूचना को लेकर संग्रामगढ़ थाने में तहरीर दिया जिसमें मुकदमा दर्ज कर धारा 376 506 3/4 पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया आशीष सरोज पिता स्वर्गीय होरीलाल सरोज निवासी केराओ डीह थाना नवाबगंज निवासी को संग्रामगढ़ पुलिस के एस आई अमित कुमार सिंह हमराही सुरेंद्र प्रसाद अजीत कुमार सिंह कुशवापुर नहर से गिरफ्तार कर जेल भेजा